Viral Video: अंग्रेजी बोलने वाला कौआ, आते जाते लोगों से इंग्लिश में पूछता है हाल-चाल, वीडियो हो रहा वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर पापा बोलने वाले कौवे के बाद एक अंग्रेजी बोलने वाले कौवे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लाखों लोगों ने वीडियो देखकर अपना रिएक्शन दिया है.

By Pritish Sahay | May 5, 2025 6:04 PM

Viral Video: सोशल मीडिया में एक कौवे का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक अफ्रीकी चितकबरा कौआ दिख रहा है. दिखने में यह आम कौवा से थोड़ा अलग है, लेकिन बोली के मामले में कई पक्षियों से काफी अलग है. यह कौवा इंसानों की बोली बोलता है. अंग्रेजी में उनका हालचाल लेता है. कुछ पूछा जाए तो उसका जवाब भी देता है. यह कौवा ब्रिटेन में रहता है इस कारण यह अंग्रेजी में शब्दों को बोलता है. अंग्रेजी में लोगों से बात करता है.

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया में इस कौवे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को 12 लाख से ज्यादा लोगों ने अब तक देख लिया है. कई यूजर्स ने इसपर कमेंट भी किया है.

यूजर्स कर कर हैं कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने अपने पोस्ट में कौवे के सवाल का जवाब देते हुए लिखा ‘हां मैं ठीक हूं मोर्डोर, पूछने के लिए धन्यवाद.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘आश्चर्य की बात है कि पक्षी कैसे बात कर सकते हैं!’ इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब पसंद किया है. हजारों लोगों ने वीडियो देखकर अपना रिएक्शन दिया है.

Also Read: पश्चिमी विक्षोभ का भयंकर असर, और बिगड़ेगा मौसम, 4 दिनों तक झमाझम बारिश, आंधी-तूफान का भी अलर्ट