profilePicture

हिरण को निगलने ही वाला था अजगर, लाठी लिए आ गया एक शख्स, फिर जो हुआ… देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बड़ा सा अजगर सांप एक हिरण को अपनी कुंडली में दबोच लिया है. इसी समय एक शख्स डंडा लेकर वहां पहुंच गया, फिर जो हुआ... देखें वीडियो.

By Pritish Sahay | June 5, 2025 10:11 AM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जंगल के इलाके का दृश्य दिख रहा है. जहां एक बड़े और खतरनाक अजगर सांप ने हिरण को दबोच लिया था. अजगर की कुंडली में जकड़ा हिरण तड़प रहा है. वो उसकी जकड़ से निकलने की ताबड़तोड़ कोशिश कर रहा है, लेकिन अजगर की पकड़ से निकल पाने में पूरी तरह असमर्थ है.

हिरण को दबोच चुका था सांप

सांप और हिरण के बीच जिंदगी और मौत की जद्दोजहद काफी समय से जारी थी. विशाल अजगर हिरण को पूरी तरह अपने काबू में कर लिया था. हिरण लाचार होकर मौत का इंतजार करने लगा था. इसी बीच सड़क से गुजरते एक शख्स ने दोनों की जंग देख ली. उस शख्स ने हिरण की मदद करने की सोची, और पास के किसी पेड़ की एक शाखा तोड़कर उससे सांप को मारने लगा.

You are driving and you see this, would you intervene or let the circle of life continue? pic.twitter.com/lr8LO48XTr

हिरण की बच गई जान

अपने ऊपर प्रहार होता देख सांप पहले को उस शख्स को ही अपनी चपेट में लेने के लिए उसकी तरफ अपना बड़ा सा मुंह किया. लेकिन शख्स सांप की पहुंच से दूर खड़ा था. और लगातार डंडे से प्रहार कर रहा था. इसी दौरान खुद पर डंडे से होते प्रहार को देखते हुए सांप ने वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी. एक झटके में सांप ने हिरण को छोड़कर वहां से फरार हो गया. हिरण भी जान बचाकर जंगल की ओर भाग गया.

वायरल हो रहा वीडियो

अजगर सांप और हिरण की यह जंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE की ओर से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 13 लाख लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘अजगर इतने बड़े हिरण को नहीं निगल सकेगा.’ एक और यूजर ने लिखा ‘प्रकृति के जीवन और मृत्यु के चक्र का सम्मान करें. यदि आप इसे बाधित करते हैं, तो गंभीर परिणाम हो सकते हैं.’

Also Read: Viral Video: नन्हें हाथी ने की शानदार स्लाइडिंग, पीछे खड़ी निहार रही थी मां, देखें दिल को छूने वाला वीडिया

माउंट एटना पहुंचे थे पर्यटक, अचानक होने लगा ज्वालामुखी विस्फोट, सिर पर पैर रखकर भागे, वीडियो वायरल

काली चींटियों ने मिट्टी में मिलाया सांप का गुरूर! ले रहा था पंगा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version