भारत पर कम करेंगे टैरिफ, वे मुझे पसंद नहीं करते, लेकिन जल्द ही… ट्रेड डील पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

Donald Trump on Tariffs on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को इशारा किया कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत अब पहले से कहीं अधिक आगे बढ़ चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका किसी समय भारत पर लगाए गए टैरिफ को कम करेगा.

By Anant Narayan Shukla | November 11, 2025 7:24 AM

Donald Trump on Tariffs on India: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अब आगे बढ़ रही है. भारत पर टैरिफ कम हो सकता है. वे मुझे पसंद नहीं करते, लेकिन फिर से करने लगेंगे. ये कहना है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का. भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच चल रही टैरिफ की तनातनी समाप्त होने के संकेत दिए हैं. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को इशारा किया कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत अब पहले से कहीं अधिक आगे बढ़ चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका किसी समय भारत पर लगाए गए टैरिफ को कम करेगा. सर्जियो गोर के भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा, “हम भारत के साथ एक समझौता कर रहे हैं. यह पहले की तुलना में बहुत अलग होगा. अभी उन्हें (भारतीयों को) मैं शायद बहुत पसंद नहीं हूं, लेकिन वे हमें फिर से पसंद करेंगे. हम एक निष्पक्ष समझौता कर रहे हैं. वे बहुत अच्छे वार्ताकार हैं, इसलिए सर्जियो, तुम्हें इस पर नजर रखनी होगी. मेरा मानना है कि हम एक ऐसा समझौता करने के काफी करीब हैं जो सभी के लिए अच्छा होगा.”

हम कम करेंगे भारत पर लगे टैरिफ

व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में गोर के शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप से पूछा गया कि भारत के साथ व्यापार समझौता कितनी दूर तक पहुंचा है और क्या वे भारत पर लगाई गई टैरिफ को कम करने पर विचार कर रहे हैं. इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “अभी भारत पर टैरिफ बहुत अधिक हैं क्योंकि रूसी तेल के कारण ऐसा हुआ था. उन्होंने रूसी तेल खरीदना काफी हद तक कम कर दिया है. हां, हम टैरिफ को नीचे लाने जा रहे हैं. किसी समय हम इसे कम करेंगे.”

इस साल की शुरुआत में ट्रंप ने भारत के निर्यात पर अतिरिक्त टैरिफ लगाए थे, आंशिक रूप से नई दिल्ली पर रूस से तेल की खरीद बंद करने का दबाव डालने के लिए. इस कदम के तहत कई भारतीय वस्तुओं पर शुल्क दरें 50 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई थीं. इससे दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर चल रही वार्ताएं और जटिल हो गई थीं.

सर्जियो गोर की तारीफ- मोदी के साथ मित्रवत संबंध

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ट्रंप ने भारत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह 150 करोड़ लोगों का देश दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं वाला देश है. उन्होंने यह भी कि पीएम मोदी के साथ हमारे संबंध शानदार हैं और सर्जियों इसे और मजबूत करेगे. सर्जियो गोर ने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मित्रवत संबंध बना लिए हैं. राष्ट्रपति ने आगे कहा, “राजदूत के रूप में सर्जियो हमारे देशों के संबंधों को मजबूत करने, प्रमुख अमेरिकी उद्योगों और तकनीकों में निवेश को बढ़ावा देने, अमेरिकी ऊर्जा निर्यात को बढ़ाने और हमारी सुरक्षा सहयोग को विस्तार देने के लिए काम करेंगे.”

पीयूष गोयल ने दिए थे सकारात्मक बातचीत के संकेत

वहीं इससे पहले भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने संकेत दिया था कि भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत “बहुत अच्छी तरह चल रही है. 5 नवंबर को उन्होंने यह भी कहा था कि कई संवेदनशील और गंभीर मुद्दे हैं, इसलिए स्वाभाविक रूप से इसमें थोड़ा समय लगता है.” 23 अक्टूबर को दोनों देशों के वार्ताकारों के बीच वर्चुअल चर्चा हुई थी. मार्च से अब तक इस द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण के लिए पांच दौर की बातचीत पूरी की जा चुकी है, जिसे प्रारंभिक रूप से 2025 की फॉल सीजन (सितंबर से नवंबर) तक हस्ताक्षरित करने का लक्ष्य रखा गया था.

द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने का लक्ष्य

इस द्विपक्षीय व्यापार समझौते का उद्देश्य मौजूदा 191 अरब अमेरिकी डॉलर के व्यापार को बढ़ाकर 2030 तक 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है. फरवरी में दोनों देशों के नेताओं के निर्देश पर औपचारिक रूप से प्रस्तावित किया गया था. पीयूष गोयल सितंबर में अमेरिका के दौरे पर थे, जहां उन्होंने उच्च स्तरीय व्यापार वार्ताओं का नेतृत्व किया. इस दौरान उनके साथ मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी था, जिसमें विशेष सचिव और भारत के मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल शामिल थे.

सितंबर के मध्य में, अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि (Assistant USTR) फॉर साउथ एंड सेंट्रल एशिया, ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में भारत के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ “सकारात्मक और दूरदर्शी” चर्चा की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दोनों देश पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को जल्द से जल्द निष्कर्ष तक पहुंचाने के प्रयासों को तेज करेंगे.

ये भी पढ़ें:-

पाकिस्तान में खुदाई के दौरान मिला शेर शाह सूरी के दौर का रेस्ट पॉइंट, हरप्पा की ईंटें भी मिलीं

सुपर टाइफून Fung-Wong ने फिलीपींस में मचाई तबाही, 4 की मौत, 14 लाख से ज्यादा लोग बेघर

न्यूक्लियर बम बनाने से महंगा है टेस्ट करना, निकलता है इतना कचरा कि भर जाए ओलिंपिक के 80 से ज्यादा स्विमिंग पूल