US Presidential Election 2020: अमेरिका का दावा, रूसी हैकर्स ने हमारे नेटवर्क से चुराया डेटा

US Presidential Election 2020 वाशिंगटन : अमेरिका के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि रूस के हैकरों (Russian Hackers) ने कम से कम दो सर्वर से डेटा (Data) चुराया और देश एवं स्थानीय सरकारों के दर्जनों नेटवर्क को निशाना बनाया. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2020) से दो सप्ताह से भी कम समय पहले जारी इस चेतावनी ने मतों के साथ संभावित छेड़छाड़ की आशंका को बढ़ा दिया है और परिणामों की विश्वसनीयता को कमजोर किया है.

By Agency | October 23, 2020 10:15 AM

US Presidential Election 2020 वाशिंगटन : अमेरिका के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि रूस के हैकरों (Russian Hackers) ने कम से कम दो सर्वर से डेटा (Data) चुराया और देश एवं स्थानीय सरकारों के दर्जनों नेटवर्क को निशाना बनाया. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2020) से दो सप्ताह से भी कम समय पहले जारी इस चेतावनी ने मतों के साथ संभावित छेड़छाड़ की आशंका को बढ़ा दिया है और परिणामों की विश्वसनीयता को कमजोर किया है.

चेतावनी में हाल में रूस द्वारा प्रायोजित हैकिंग समूहों की देश और स्थानीय नेटवर्क के खिलाफ गतिविधियों का जिक्र है. अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार रात को एक संवाददाता सम्मेलन में ईरानी हस्तक्षेप को लेकर आगाह किया था.

इसके बाद एफबीआई और गृह सुरक्षा विभाग की साइबर सुरक्षा एजेंसी का परामर्श रूस की संभावित क्षमताओं को रेखांकित करता है. अमेरिकी अधिकारियों ने यह नहीं बताया है कि रूसी हैकरों ने किसे निशाना बनाया.

Also Read: अमेरिका चुनाव : डिबेट में बिना मास्क के पहुंचे ट्रंप, बोला- कुछ ही हफ्तों में आ जायेगी कोरोना वैक्सीन

अधिकारियों ने कहा कि उन्हें हैकरों के इस प्रयास के कारण चुनाव या सरकारी कार्यों के प्रभावित होने या चुनावी डेटा की अखंडता को खतरा पहुंचने की कोई जानकारी नहीं मिली है. अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव होना है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version