जेलेंस्की को यूरोप का पूरा साथ, ट्रंप की ‘डील’ पर संकट – क्या खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध?

Ukraine Peace Talks: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की सोमवार को वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. यूरोपीय नेता मैक्रों, मेर्ज, स्टार्मर, मेलोनी और अन्य शामिल, युद्ध रोकने और सुरक्षा गारंटी पर चर्चा.

By Govind Jee | August 18, 2025 8:28 AM

Ukraine Peace Talks: यूक्रेन में शांति स्थापित करने के प्रयासों के तहत राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की सोमवार को वॉशिंगटन पहुंचेंगे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. उनके साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब और यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लिएन भी शामिल होंगी.

Zelensky Meets Trump in Hindi: यूरोपीय नेताओं ने दिखाई एकजुटता 

रविवार को जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के नेताओं ने कीव के लिए समर्थन मजबूत करने हेतु बैठक की. इसमें कहा गया कि भू-भाग से जुड़ी चर्चाएं यूक्रेन की भागीदारी के बिना भी हो सकती हैं, लेकिन शेष क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी. ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने युद्ध बंद होने के बाद “आश्वासन बल” तैनात करने और यूक्रेन के हवाई व समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा में मदद करने की प्रतिबद्धता जताई.

पढ़ें: ‘6 इंडियन राफेल गिराए, वीडियो हमारे पास’ – मुनीर-भुट्टो की धमकी के बाद पाक मंत्री का नया शिगूफा

Ukraine Peace Talks: ट्रंप की “गेम-चेंजर” सुरक्षा गारंटी

ट्रम्प के प्रमुख दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा कि रूस ने अमेरिका की मजबूत सुरक्षा गारंटियों को स्वीकार किया, जिसे NATO के अनुच्छेद 5 जैसी सुरक्षा गारंटी बताया गया. जेलेंस्की ने इसे “ऐतिहासिक निर्णय” करार देते हुए कहा कि यह गारंटी जमीन, हवा और समुद्र में सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और यूरोप की भागीदारी के साथ विकसित की जाएगी.

मैक्रों का चेतावनी संदेश 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि संभावित शांति समझौते में यूक्रेन को कुछ क्षेत्रों का नुकसान स्वीकार करना पड़ सकता है. उन्होंने जोर दिया कि बाकी क्षेत्र की सुरक्षा की स्पष्ट गारंटी के बिना कोई देश वास्तविक क्षेत्रीय नुकसान स्वीकार नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें: भारत पर तीन जगह से परमाणु हमला करेगा पाकिस्तान, मुनीर के बाद एक और पाकिस्तानी ने दी हमले की गीदड़भभकी

डोनबास क्षेत्र और संभावित रक्षा संधि

ट्रम्प और पुतिन के बीच प्रस्ताव आया कि मोर्चा रेखा पर लड़ाई रोकने के बदले कीव डोनेट्स्क क्षेत्र का नियंत्रण रूस को दे. हालांकि, जेलेंस्की ने इसे ठुकरा दिया. वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि डोनबास क्षेत्र का भविष्य और संभावित रक्षा संधि इस बैठक में तय हो सकती है.

ये भी पढ़ें: T20 साबित हुई ट्रंप-पुतिन मीटिंग, रूस ने अमेरिका को अलास्का के ग्राउंड पर दी पटखनी, यूक्रेन बना मूकदर्शक