Trump Zelenskyy Meeting: ‘जंग रोकने के लिए पुतिन के साथ बातचीत को तैयार’, ट्रंप के साथ हाई लेवल मीटिंग में बोले जेलेंस्की

Trump Zelenskyy Meeting: व्हाइट हाउस में यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाई लेवल मीटिंग सोमवार को भारतीय समय के अनुसार रात को हुई. जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस के साथ जारी युद्ध को रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के लिए राजी हो गए.

By ArbindKumar Mishra | August 18, 2025 11:49 PM

Trump Zelenskyy Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मीटिंग में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने संकेत दिया कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए ट्रंप और पुतिन के साथ त्रिपक्षीय बैठक के लिए तैयार हैं. ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में यह मुलाकात पिछले हफ्ते अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद हुई है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति का हमारे साथ होना सम्मान की बात : ट्रंप

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “यूक्रेन के राष्ट्रपति का हमारे साथ होना सम्मान की बात है. हमारे बीच काफी अच्छी चर्चाएं और बातचीत हुई हैं. कुछ समय पहले ही रूस के राष्ट्रपति के साथ हमारी अच्छी बैठक हुई थी. मुझे लगता है कि इस बैठक से कुछ न कुछ नतीजा निकल सकता है और आज की बैठक बहुत महत्वपूर्ण है. हमारे साथ यूरोप के 7 बहुत शक्तिशाली नेता हैं और इस बैठक के तुरंत बाद हम उनसे मिलने वाले हैं.”

https://twitter.com/ANI/status/1957503459780878584

जेलेंस्की ने ट्रंप और उनकी पत्नी का दिया धन्यवाद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक में, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, “आमंत्रण के लिए और हत्या तथा इस युद्ध को रोकने के आपके प्रयासों के लिए धन्यवाद. मैं आपकी पत्नी, संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रथम महिला को भी धन्यवाद देता हूं, उन्होंने हमारे बच्चों के बारे में बात करने के लिए पुतिन को एक पत्र भेजा था और मेरी पत्नी ने भी आपकी पत्नी के लिए एक पत्र भेजा है… मैं सभी सहयोगियों, फ्रांस, यूरोपीय संघ, फिनलैंड, ब्रिटेन, जर्मनी को भी हमारा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं.”

शांति लंबे समय तक बनी रहे: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हम यूक्रेन के साथ काम करेंगे, हम सबके साथ काम करेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर शांति है, तो वह लंबे समय तक बनी रहे. हम दो साल की शांति की बात नहीं कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सब कुछ ठीक रहे. हमने रूस के साथ काम किया है, हम यूक्रेन के साथ काम करेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह कारगर हो, मुझे लगता है कि अगर हम शांति स्थापित कर पाते हैं, तो यह कारगर होगी. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है.”

ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर फिर दिया बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “युद्ध (रूस-यूक्रेन) खत्म होने वाला है. मैं आपको नहीं बता सकता कि यह कब खत्म होगा, लेकिन यह युद्ध जरूर खत्म होगा. जेलेंस्की की ओर इशारा करते हुए ट्रंप ने कहा, यह सज्जन इसे खत्म करना चाहते हैं और व्लादिमीर पुतिन भी इसे खत्म करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि पूरी दुनिया इससे थक चुकी है. हम इसे खत्म करवाएंगे. मैंने 6 युद्ध खत्म किए हैं. जिसमें एक भारत-पाकिस्तान है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस युद्ध को खत्म कर देंगे.”

ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: पुतिन की नजर यूक्रेन के ‘दिल’ डोनबास पर, क्या है इस क्षेत्र की खासियत?