‘अब और मौका नहीं मिलेगा…’, ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, Israel तैयार शांति समझौते पर

Trump Warns Hamas: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि इजरायल ने उनके सीजफायर और बंधक रिहाई प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. अब हमास के जवाब पर टिकी निगाहें. क्या यह पहल गाजा युद्ध खत्म कराएगी या शांति की उम्मीद फिर अधूरी रह जाएगी?

By Govind Jee | September 8, 2025 7:41 AM

Trump Warns Hamas: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि इजरायल ने उनके सीजफायर और बंधक रिहाई प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. अब गेंद हमास के पाले में है. ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यह उनकी “आखिरी चेतावनी” है, इसके बाद कोई दूसरा मौका नहीं मिलेगा. उनकी इस पहल ने एक बार फिर गाजा युद्ध को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति की उम्मीदें जगा दी हैं. रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा कि हर कोई चाहता है कि बंधक घर लौटें, हर कोई चाहता है कि यह युद्ध खत्म हो! इजरायल ने मेरी शर्तें मान ली हैं. अब समय है कि हमास भी स्वीकार करे. मैंने हमास को चेतावनी दे दी है, यह मेरी आखिरी चेतावनी है, अब और नहीं मिलेगी. हालांकि, ट्रंप ने अपनी शर्तों का विस्तृत ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया.

Trump Warns Hamas: चैनल 12 का खुलासा

इजरायल के चैनल 12 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के तहत बताया गया है कि युद्धविराम के पहले ही दिन सभी बंधकों की रिहाई होगी. इजरायल इसके बदले फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा. गाजा सिटी में इजरायल का सैन्य अभियान रोका जाएगा. बातचीत ट्रंप की सीधी निगरानी में होगी. जब तक बातचीत जारी रहेगी, युद्धविराम लागू रहेगा. टाइम्स ऑफ इजरायल ने बताया कि इजरायल सरकार की ओर से अब तक औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के करीबी सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि इस पर “गंभीरता से विचार” हो रहा है.

पढ़ें: Houthi Attack On Israel:  इजराइल पर हूती विद्रोहियों का ताबड़तोड़ हमला, हवाई क्षेत्र बंद

Israel Accepts Ceasefire: बंधक परिवारों की अपील

Hostages and Missing Families Forum ने इजरायल से ट्रंप के प्रस्ताव का समर्थन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह एक संभावित “ब्रेकथ्रू” हो सकता है और इससे बंधकों की वापसी का रास्ता खुल सकता है. हमास का जवाब आया है कि बातचीत के लिए तैयार है और ट्रंप की “आखिरी चेतावनी” के बाद हमास ने बयान जारी कर कहा कि वह तुरंत बातचीत की मेज पर बैठने को तैयार है. हमास ने यह शर्तें रखीं है कि युद्ध खत्म करने का स्पष्ट ऐलान, गाजा पट्टी से इजरायली सेना की पूरी वापसी और गाजा के संचालन के लिए स्वतंत्र फिलिस्तीनी समिति का गठन. हमास ने कहा, “हम किसी भी ऐसे प्रयास का स्वागत करते हैं जो हमारे लोगों के खिलाफ आक्रामकता को रोक सके. हमें अमेरिकी पक्ष से कुछ विचार मिले हैं, जिन्हें व्यापक समझौते में बदलने की कोशिश की जा रही है.”

ये भी पढ़ें: रेगिस्तान में मछली! दो फुटबॉल मैदान जितनी लंबी फिश रॉक ने अल-उला रेगिस्तान में मचाई हलचल

विपक्ष का हमला

इजरायल के विपक्षी नेता यायर लैपिड ने नेतन्याहू सरकार पर बातचीत को टालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि बंधकों की रिहाई का प्रस्ताव मेज पर है. यह किया जा सकता है, यह करना ही होगा.  गाजा सिटी में इजरायली अभियान को लेकर अंतरराष्ट्रीय आलोचना तेज हो रही है. आलोचकों का कहना है कि इससे बंधक और सैनिक दोनों की जान खतरे में है. यह युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था. हमास-नियंत्रित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 64,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. वहीं, इजरायल के 460 से ज्यादा सैनिक युद्ध में जान गंवा चुके हैं.