जॉर्जिया मेलोनी पर फिदा हुए ट्रंप! इटली को अमेरिका ने दिया बड़ा तोहफा

Trump Giorgia Meloni Meet: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात ने EU-अमेरिका व्यापार संबंधों में नई हलचल पैदा कर दी है. ट्रंप ने EU पर लगाए गए 20% टैरिफ को 90 दिन टालने की घोषणा की. मेलोनी ने समाधान की पहल करते हुए ट्रंप को रोम आने का न्योता भी दिया. यह मुलाकात EU की एकता को लेकर कुछ नेताओं में चिंता भी बढ़ा रही है.

By Ayush Raj Dwivedi | April 18, 2025 12:44 PM

Trump Giorgia Meloni Meet: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच व्हाइट हाउस में गुरुवार को मुलाकात हुई. यह मुलाकात यूरोपीय संघ (EU) के आयात पर 20 प्रतिशत टैरिफ लागू करने के बाद किसी यूरोपीय नेता का पहला अमेरिकी दौरा था. ट्रंप ने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौता “100 प्रतिशत” संभव है, लेकिन उन्होंने इसे निष्पक्ष बनाने के लिए जल्दबाजी न करने की बात कही. उनका कहना था कि वह किसी भी समझौते को स्वीकार नहीं करेंगे जो अमेरिका को नुकसान पहुंचाता हो.

मेलोनी और ट्रंप के बीच हुई मुलाकात

मेलोनी ने ट्रंप से मुलाकात के दौरान कहा कि हालांकि अटलांटिक के दोनों तटों के बीच कुछ समस्याएं हैं, अब समय आ गया है कि दोनों पक्ष बैठकर समाधान ढूंढें. उन्होंने ट्रंप को रोम आने का निमंत्रण भी दिया. मेलोनी की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य ट्रंप और EU प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन के बीच बैठक का रास्ता निकालना था. क्योंकि EU के कुछ नेता इसे यूरोपीय संघ की एकता के लिए खतरे के रूप में देख रहे थे.

मेलोनी की यात्रा और ट्रंप के साथ हुई बैठक से यह साफ हो गया कि यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की दिशा में नई पहल हो सकती है, हालांकि यह EU के भीतर कुछ चिंता का विषय बना हुआ है. इस मुलाकात के बाद ट्रंप ने 20 प्रतिशत टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोकने का निर्णय लिया, जिससे इटली जैसे देशों को कुछ राहत मिली है, जो अमेरिका को अपने निर्यात का एक बड़ा हिस्सा भेजते हैं.

यह भी पढ़ें.. Rain Alert: बारिश से बेहाल होगें ये राज्य, दिल्ली में गर्मी बढ़ेगा प्रकोप

यह भी पढ़ें.. Robert Vadra : ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से क्या किया सवाल? तीसरे दिन ED दफ्तर पहुंचे

यह भी पढ़ें.. नीले ड्राम के बाद काला सांप! मेरठ में फिर एक पति की हत्या,खबर पढ़ कर कांप जाएगी रूह