Pakistan में 286 रुपये प्रतिलीटर हो सकती है पेट्रोल की कीमत, नकदी संकट के बीच बढ़ सकती हैं मुसीबतें

Pakistan: नकदी संकट से जूझ रही पाकिस्तान सरकार पेट्रोल की कीमतों में 10-14 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ोतरी करने जा रही है. इससे पहले से ही आसमान छूती महंगाई से त्रस्त जनता पर और बोझ पड़ेगा. द न्यूज इंटरनेशनल ने इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ने की आशंका जताई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2023 5:54 PM

Pakistan: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लिए आने वाला समय काफी बुरा साबित हो सकता है. जैसा की हम सभी जानते ही हैं कि पाकिस्तान फिलहाल काफी बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है और यहां महंगाई भी लगातार बढ़ती जा रही है. बढ़ती हुई महंगाई की वजह से जनता को अपनी जरुरत के सामान को भी खरीदने के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. अमुसिबतों के इसी दौर के बीच अनुमान लगाया जा रहा है कि अब यहां पेट्रोल की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो आने वाले दिनों में यहां पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपये से लेकर 14 रुपये प्रतिलीटर तक की बढ़त हो सकती है.

पेट्रोल की कीमतों में 10-14 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ोतरी

नकदी संकट से जूझ रही पाकिस्तान सरकार पेट्रोल की कीमतों में 10-14 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ोतरी करने जा रही है. इससे पहले से ही आसमान छूती महंगाई से त्रस्त जनता पर और बोझ पड़ेगा. द न्यूज इंटरनेशनल ने इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ने की आशंका जताई है. इसके मुताबिक- संघीय सरकार वैश्विक बाजारों में बढ़ती तेल कीमतों का हवाला देते हुए पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढा सकती है. पाकिस्तान सरकार हर पखवाड़े पेट्रोलियम कीमतों की समीक्षा करती है. पिछली समीक्षा के विपरीत यदि सरकार विनिमय दर घाटे को भी समायोजित करती है तो यह बढ़ोत्तरी 14 रुपये प्रति लीटर तक हो सकती है.

डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये के कमजोर होने का बोझ जनता पर नहीं

पिछली बार सरकार ने डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये के कमजोर होने का बोझ जनता पर नहीं डाला था. पाकिस्तान में पेट्रोल की तेल डिपो पर मौजूदा कीमत 272 रुपये प्रति लीटर है. अगर सरकार ने तेल की वैश्विक मूल्य वृद्धि का बोझ उपभोक्ताओं पर डाला तो यह कीमत 286.77 रुपये प्रति लीटर तक हो सकती है. सरकार पेट्रोल पर शून्य सामान्य बिक्री कर के साथ 50 रुपये प्रति लीटर का उपकर भी लगाती है. हालांकि हाई-स्पीड डीजल के दाम में कोई बदलाव होने की संभावना कम है. अगर सरकार विनिमय दर घाटे को समायोजित नहीं करती है तो डीजल की कीमत में 15 रुपये प्रति लीटर तक की गिरावट हो सकती है. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version