300 साल पहले डूबा था जहाज, अब गहरे समुद्र में मिला 88,790,000 रुपये का खजाना
Treasure Found Under Sea Florida: अमेरिका के फ्लोरिडा के पूर्वी समुद्री तट पर एक 300 साल पहले डूबे हुए जहाज से करोड़ों का खजाना मिला है. इस तट पर आए दिन इस तरह की कीमती चीजें मिलती रहती हैं. इनमें 1000 के लगभग चांदी के सिक्के और कुछ सोने के सिक्के भी मिले हैं.
Treasure Found Under Sea Florida: समुद्र खजानों से भरा पड़ा है. एक बार फिर यह साबित हो गया. अमेरिका के फ्लोरिडा फ्लोरिडा के पूर्वी समुद्री तट का एक इलाका ‘ट्रेजर कोस्ट’ (खजाना तट) कहलाता है. इसका नाम एक बार फिर बिल्कुल सही साबित हुआ है. इस क्षेत्र के समुद्र की गहराइयों में गोताखोरों की एक टीम ने 300 साल पुराना स्पेनिश खजाना खोज निकाला है. इस खजाने की कीमत 10 लाख डॉलर यानी लगभग 8 करोड़ 79 लाख रूपये मानी जा रही है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 1715 Fleet Queens Jewels LLC नामक एक शिपरेज सल्वेज कंपनी के गोताखोर दल ने 1715 में डूबे स्पेनिश जहाजों के मलबे से सोने और चांदी के 1,000 से अधिक सिक्के बरामद किए हैं. इन चांदी के सिक्को को रियाल्स (Reales) कहा जाता है. इसके अलावा टीम को 5 सोने के सिक्के (Escudos) और कुछ दुर्लभ स्वर्ण कलाकृतियां भी मिलीं. गोताखोरों ने बताया कि ये सिक्के सदियों तक रेत और समुद्र के नीचे सुरक्षित रहे. माना जा रहा है कि इन सिक्कों की कुल कीमत लगभग 1 मिलियन डॉलर (करीब 8 करोड़ 79 लाख रुपये) है. एक बार में 1,000 सिक्कों की बरामदगी बेहद दुर्लभ और असाधारण मानी जा रही है.
1715 में डूबा था जहाजी बेड़ा
इतिहासकारों के अनुसार मिले हुए ये खजाने उस न्यू वर्ल्ड (नई दुनिया) की संपत्ति का हिस्सा थे. 31 जुलाई 1715 को स्पेनिश साम्राज्य का एक बड़ा बेड़ा, जो अमेरिका के उपनिवेशों से सोना, चांदी और जवाहरात लेकर स्पेन लौट रहा था. फ्लोरिडा के तट के पास भीषण तूफान में डूब गया था और समुद्र में अनमोल खजाने बिखर गए. उस हादसे में करीब 400 मिलियन डॉलर मूल्य का कीमती सामान समुद्र में समा गया था. यह घटना इतिहास की सबसे बड़ी समुद्री त्रासदियों में से एक मानी जाती है.
खोज करने वाली कंपनी ने बताया कि मिले हुए सिक्के मेक्सिको, पेरू और बोलीविया में स्थित पुराने स्पेनिश उपनिवेशों की टकसालों में ढाले गए थे. इन्हें पीसेज ऑफ एट (Pieces of Eight) कहा जाता है. कई सिक्कों पर आज भी मिंट मार्क्स और तारीखें साफ दिखाई दे रही हैं, जो इतिहासकारों के लिए बेहद मूल्यवान हैं.
इस तट पर मिलते रहते हैं खजाने
यह पहली बार नहीं है जब इस स्थान से कोई खजाना मिला हो. सालों से, मेलबर्न से लेकर फोर्ट पियर्स तक फैले इस तटीय क्षेत्र में 1715 फ्लीट से जुड़ी लाखों डॉलर की कीमत के सोने के सिक्के सल्वेजर्स और ट्रेज़र हंटर्स (खजाना खोजने वालों) को मिलते रहे हैं. पिछले साल, फ्लोरिडा अधिकारियों ने सोने के दर्जनों सिक्के बरामद किए थे, जिन्हें इसी मलबे से चुराया गया था. आरोपी की पहचान उस टीम के एक सदस्य के रिश्तेदार के रूप में हुई, जिसे 1715 फ्लीट क्वीन्स ज्वेल्स LLC ने साइट पर काम करने के लिए अनुबंधित किया था.
1715 फ्लीट क्वीन्स ज्वेल्स LLC नामक शिपरेक्स सल्वेज कंपनी ने बताया कि इस गर्मी में फ्लोरिडा के अटलांटिक तट से 1,000 से अधिक सोने और चांदी के सिक्के बरामद किए गए हैं. माना जा रहा है कि ये सिक्के बोलीविया, मेक्सिको और पेरू में स्पेनिश उपनिवेशों के दौरान ढाले गए थे. कंपनी के ऑपरेशंस डायरेक्टर सैल गुटूसो ने कहा कि यह सिर्फ खजाना मिलने की बात नहीं है, बल्कि यह इतिहास के उन पन्नों को छूने जैसा है जिन्हें सदियों से समुद्र ने संभालकर रखा था. हर सिक्का उस दौर की एक जीवंत कहानी कहता है.
खजाने पर किसका अधिकार होगा?
एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक इस खजाने को कंपनी, उसके सब-कॉन्ट्रैक्टर्स और फ्लोरिडा राज्य सरकार के बीच राज्य कानूनों के अनुसार बाँटा जाएगा. फ्लोरिडा के कानून के अनुसार, किसी भी खजाने के भंडार या अन्य ऐतिहासिक अवशेष जो राज्य की भूमि या जल-क्षेत्र में त्यागे गए माने जाते हैं, वे राज्य की संपत्ति होते हैं. हालांकि, खुदाई करने वालों को रिकवरी सर्विसेज (पुनर्प्राप्ति सेवाओं) के लिए अनुमति दी जा सकती है. कानून के तहत, बरामद पुरातात्विक वस्तुओं का लगभग 20% हिस्सा राज्य के पास रहता है, ताकि उन्हें अनुसंधान या सार्वजनिक प्रदर्शनी में रखा जा सके.
ये भी पढ़ें:-
अपनी करेंसी चार शून्य हटा रहा ईरान, संसद ने पास किया कानून, क्या है इसके पीछे का कारण?
अमेरिका में एक और भारतीय की हत्या, हाल-चाल पूछने गए थे राकेश आरोपी ने मार दी गोली
पाकिस्तान को रूस का RD-93 इंजन मिला तो भारत को होगा दोहरा लाभ, रशियन विशेषज्ञों का बड़ा दावा
