Train Accident Video : पुल ढहने से डिरेल हुई ट्रेन, मची चीख पुकार, 7 की मौत

Train Accident Video : रूस की मिनिस्ट्री ऑफ इमरजेंसी के अनुसार, हादसा फेडरल हाईवे के पास हुआ. राहत कार्य के लिए कई रेस्क्यू टीमें भेजी गईं. RIA और TASS के मुताबिक, मृतकों में ट्रेन का ड्राइवर भी शामिल है. देखें हादसे का वीडियो.

By Amitabh Kumar | June 1, 2025 7:38 AM

Train Accident Video : पश्चिमी रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में शनिवार रात एक पुल ढह गया. इससे यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत और 28 घायल हो गए. ट्रेन मॉस्को से क्लिमोव जा रही थी और विगोनिचस्की जिले में हादसा हुआ. मॉस्को रेलवे की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. पुल ढहने की वजह ‘परिवहन कार्यों में अवैध हस्तक्षेप’ बताई गई है, लेकिन इस पर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. आप भी देखें ये वीडियो.

मरने वालों में ट्रेन का ड्राइवर भी

ब्रांस्क के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने टेलीग्राम पर हादसे की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हादसे की जानकारी सही है और इमरजेंसी टीम मौके पर काम कर रही हैं. रूस की मिनिस्ट्री ऑफ इमरजेंसी ने बताया कि यह दुर्घटना फेडरल हाईवे के पास हुई है. हादसे के बाद कई बचाव दल भेजे गए हैं. सरकारी न्यूज एजेंसियां RIA और TASS ने बताया कि मरने वालों में ट्रेन का ड्राइवर भी है. कुछ टेलीग्राम चैनलों ने कहा कि पुल को जानबूझकर गिराया गया हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है. यूक्रेन की तरफ से अभी कोई जवाब हादसे को लेकर नहीं आया है.