दुनिया के इन देशों में हैं सबसे ज्यादा हवाई अड्डे, भारत और चीन समेत कई एशियाई देश लिस्ट से बाहर

Top Countries With Most Airports: दुनिया के किसी कोने में कुछ ऐसे देश भी हैं जहां एक भी हवाई अड्डे नहीं है जबकि कई ऐसे देश हैं जहां सबसे ज्यादा संख्या में हवाई अड्डे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं दुनिया के 5 वो देश जहां सबसे ज्यादा हवाई अड्डे हैं.

By Sakshi Badal | December 30, 2025 3:18 PM

Top Countries With Most Airports: बढ़ती मॉडर्न लाइस्टाइल में हवाई यात्राएं हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बनते जा रही है. हालांकि अब भी कई ऐसे देश हैं जहां लोग एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए पूरी तरह से हवाई यात्राओं पर निर्भर नहीं करते हैं. दुनिया के किसी कोने में कुछ ऐसे देश भी हैं जहां एक भी हवाई अड्डे नहीं है जबकि कई ऐसे देश हैं जहां सबसे ज्यादा संख्या में हवाई अड्डे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं दुनिया के वो 5 देश जहां सबसे ज्यादा हवाई अड्डे हैं.

आज के समय में यात्राएं बहुत तेजी से बढ़ रही है और हवाई सफर पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गया है. यही वजह है कि आज के समय में कुछ देश अपने विमानन नेटवर्क को तेजी से फैला रहे हैं. इन देशों में सिर्फ बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स नहीं होते बल्कि छोटे और क्षेत्रिय हवाई अड्डे भी मौजूद होते हैं जो दूर दराज के इलाकों को शहर से जोड़ता है. कुछ देश अपने मशहूर पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाते हैं तो वहीं कुछ अपनी खूबसूरतूी के लिए. ऐसे में आज हम बात करेंगे कि कुछ ऐसे देशों के बारे में जिनके पास दुनिया के सबसे ज्यादा एयरपोर्ट है. 

हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो में इस बारे में बताया गया जिसने लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया. जहां लोग इस सूची में एशियाई या यूरोपीय देशों के इस लिस्ट में टॉप पर होने की उम्मीद लगाए बैठे थे वहीं इसके परिणाम बिल्कुल इसके विपरित है. 

सबसे ज्यादा हवाई अड्डे में किस देश में है?

अमेरिका के पास सबसे ज्यादा एयरपोर्टस हैं, (फोटो- कैन्वा)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अमेरिका का है. इस देश में हवाई यात्राएं लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा है. आज के समय में अमेरिका में 15,873 हवाई अड्डे हैं जो बड़े हिस्से में फैले हुए हैं. अमेरिकी शहरों या राज्यों के बीच हवाई यात्राएं अक्सर सड़क या रेल यात्रा से कहीं अधिक तेज होती है. लॉस एंजिल्स या अटलांटा जैसे बड़े हवाई अड्डे से लेकर दूर दराज के इलाकों में भी फैला हुआ है. 

दूसरे नंबर पर कौन सा देश है?

इसके बाद दूसरी नंबर पर ब्राजील आता है जहां 4919 हवाई अड्डे हैं जो कि अमेजन क्षेत्र की पहाड़ियों से लेकर तटीय पर्यटन केंद्र में शामिल है. इसका मतलब है कि यहां आने वाले पर्यटकों के लिए बड़े शहरों तक आसानी से पहुंच जाना. इसके कई फायदे आने वाले पर्यटकों को मिलते हैं जिससे की वो किसी भी शहर में बिना किसी लंबी ड्राइव की बजाय हवाई जहाज से पहुंचा जा सकता है. साथ ही यहां 40 से भी ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. 

ब्राजील में चार हजार से ज्यादा हवाई अड्डे हैं. (फोटो- कैन्वा)

ऑस्ट्रेलिया 

ऑस्ट्रेलिया का नाम इस लिस्ट में तीसरी नंबर पर आता है जहां 2000 से अधिक हवाई अड्डे हैं. इस देश का हवाई नेटवर्क द्दीपों , राष्ट्रीय उद्यानों और समुद्र किनारे बसे शहरों को आपस में जोड़ता है. हवाई यात्राओं की मदद से यहां लंबी दूरी भी आसानी से तय हो जाती है. 

ऑस्ट्रेलिया में 2000 से अधिक हवाई अड्डे हैं, (फोटो – कैन्वा)

मेक्सिको 

मेक्सिको में करीब 1500 हवाई अड्डे हैं जिसकी वजह से यहां बड़े शहरों के साथ पर्यटन वाली जगहों को भी अच्छी हवाई सुविधाएं मिली हुई है. इसका बड़ा फायदा वहां को लोकल्स को मिलता है. भिड़भाड़ वाले इस शहर से सीधे जंगलों में बने रिजॉर्ट या पूराने शहरों तक पहुंच सकते हैं. कई जगहें ऐसी हैं जहां सड़क या ट्रेन की यात्रा से जाना मुश्किल होता है, वहां हवाई यात्राएं बहुत काम आती है. 

मेक्सिको में करीब 1400 हवाई अड्डे हैं, (फोटो – कैन्वा )

कनाडा

इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर कनाडा में 1400 से ज्यादा हवाई अड्डे हैं जो खासतौर पर देश के बड़े और कम आबादी वाले शहरों को जोड़ते हैं. कनाडा के उत्तरी हिस्सों में हवाई यात्रा बहुत जरूरी है. यहां पर हवाई अड्डों का विस्तार आम लोगों को दूर बसे गांवों,जंगल और समुदाय तक पहुंचने में मदद करता है.

दुनिया में सबसे ज्यादा एयरपोट्स में कनाडा चॉप 5 में है, (फोटो- कैन्वा)

भारत किस नंबर पर ?

दुनिया में जब भी ज्यादा आबादी या फिर ज्यादा इंटरनेट यूजर्स की बात आती है तो चीन और भारत का नाम हमेशा टॉप पर आता है. ऐसे में लोगों के लिए यह जानना कि विश्व में सबसे ज्यादा हवाई अड्डों के टॉप 10 की लिस्ट में भी भारत का नाम नहीं है. इस लिस्ट में कनाडा के बाद ब्रिटेन, रूस, जर्मनी, अर्जेंटिना और फ्रांस है जहां ब्रिटेन में 1000 से ज्यादा हवाई अड्डे हैं और आखिर में फ्रांस में 690 से अधिक हवाई अड्डे हैं. 

यह भी पढ़ें: हीरा या सोना नहीं, यह है दुनिया की सबसे महंगी चीज, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!  

यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर का इलाज मधुमक्खी के जहर से! ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

यह भी पढ़ें: इंसानों पर टेक्नोलॉजी होगी हावी, धरती पर आएंगे एलियंस, जानें 2026 के लिए बाबा वेंगा के चौंकाने वाले दावे