ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में यहूदी फेस्टिवल पर गोली चलाने वाले पर ISIS लिंक का शक, कार से दो झंडे बरामद, 6 साल पुराना कनेक्शन आया सामने

Sydney Jewish Festival Shooting: सिडनी के बॉन्डी बीच पर हनुक्का सेलिब्रेशन के दौरान एक भयानक घटना हुई, जहां एक बाप-बेटे ने 15 लोगों को मार डाला और 40 से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया. 24 साल के नवीद अख्तर की 2019 में ISIS से कथित संबंधों के लिए जांच की गई थी. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस हमले के आतंकवादी और यहूदी विरोधी पहलुओं की गहन जांच कर रही हैं.

By Govind Jee | December 15, 2025 2:50 PM

Sydney Jewish Festival Shooting: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रविवार को बॉन्डी बीच पर हनुक्का उत्सव (यहूदी फेस्टीवल) के दौरान एक डरावनी घटना हुई. 50 वर्षीय पिता और उनके 24 वर्षीय बेटे ने वहां मौजूद लोगों पर गोली चलाकर 15 लोगों की जान ले ली और 40 से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया. यह घटना न केवल ऑस्ट्रेलिया बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, पिता का नाम साजिद अख्तर था और उनका 24 वर्षीय बेटा नवीद अख्तर है. साजिद अख्तर पुलिस की गोलीबारी में मारा गया, जबकि नवीद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है और पुलिस की निगरानी में है.

Sydney Jewish Festival Shooting in Hindi: 2019 में सुरक्षा एजेंसी की जांच

ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा एजेंसी ASIO ने 2019 में नवीद अख्तर की जांच की थी. उस समय उनके ISIS से जुड़े होने का शक था. एबीसी के अनुसार, नवीद का संबंध उस ISIS सदस्य से था जिसे जुलाई 2019 में ऑस्ट्रेलिया में आतंकवादी गतिविधि की तैयारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया और दोषी ठहराया गया. जांचकर्ताओं का मानना है कि दोनों आरोपियों ने ISIS के प्रति अपनी निष्ठा जताई थी. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों की कार से दो ISIS झंडियां बरामद हुईं. हालांकि न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है. ASIO के डायरेक्टर जनरल माइक बर्गेस ने कहा कि एक आरोपी उनके लिए पहले से जाना-पहचाना था, लेकिन तत्काल खतरे के नजरिए से नहीं.

Sydney Jewish Festival Shooting ISIS Links in Hindi: हमले का घटनाक्रम

घटना के समय पिता और पुत्र काले कपड़े पहनकर एक छोटे पुल पर खड़े हुए और बीच पर मौजूद लोगों पर लंबी-बैरल वाली बंदूकों से गोली चलाने लगे. पिता के पास छह बंदूकों का लाइसेंस था और पुलिस मानती है कि सभी बंदूकें हमले में इस्तेमाल हुईं. साजिद अख्तर 1998 में छात्र वीजा पर ऑस्ट्रेलिया आए थे. 2001 में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों या स्थायी निवासियों के पार्टनर के रूप में वीजा मिला. इसके बाद उन्होंने तीन बार विदेश यात्रा की. उनके बेटे नवीद का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि नवीद अख्तर 2019 में ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में आया था. उस समय यह आकलन किया गया था कि नवीद किसी हिंसक गतिविधि में शामिल नहीं था और कोई तत्काल खतरा नहीं था.

पुलिस की छापेमारी और जांच से सच आया सामने

पुलिस ने पश्चिमी सिडनी में दो संपत्तियों पर छापेमारी की. एक बॉनीरिग में थी, जहां नवीद अख्तर रहता था, और दूसरी कैम्प्सी में, जहां पिता और पुत्र हमले से पहले ठहरे हुए थे. न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर माल लैनीयन ने कहा कि वे यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि इन दोनों का मकसद क्या था और क्या ये किसी और अपराध में शामिल थे. पुलिस ने अभी तक घटना का स्पष्ट मकसद नहीं बताया, लेकिन इसे एंटीसेमिटिक और आतंकवादी हमला माना जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियों की जांच और पिता-पुत्र की पृष्ठभूमि इस बात का संकेत देती है कि यह हमला ISIS से जुड़े विचारों का परिणाम हो सकता है.

ये भी पढ़ें:

कौन हैं बाप-बेटे; साजिद और नवीद अकरम, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में आतंकी हमला कर किया यहूदियों का कत्ल-ए-आम

Sydney Shooting Video: सिडनी फायरिंग के बीच शख्स ने दिखाई गजब की दिलेरी, हमलावर से छीन लिया गन, यहां देखिए वीडियो