South America Earthquake: साउथ अमेरिका में धरती कांपी, 8.0 तीव्रता के भूकंप ने मचाई दहशत

South America Earthquake: साउथ अमेरिका के पास ड्रेक पैसेज इलाके में 8.0 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया. भूकंप धरती के 10.8 किलोमीटर गहराई में दर्ज किया गया. फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन एजेंसियां अलर्ट पर हैं और हालात पर नजर रख रही हैं.

By Aman Kumar Pandey | August 22, 2025 9:51 AM

South America Earthquake: साउथ अमेरिका के पास भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 8.0 दर्ज की गई है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि भूकंप का केंद्र ड्रेक पैसेज इलाके में था. यह इलाका एक गहरा और चौड़ा समुद्री मार्ग है, जो दक्षिण-पश्चिमी अटलांटिक महासागर और दक्षिण-पूर्वी प्रशांत महासागर को जोड़ता है. फिलहाल भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.

10.8 किलोमीटर की गहराई में आया भूकंप

USGS के मुताबिक, भूकंप धरती के अंदर 10.8 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया. इतनी गहराई पर आने वाला भूकंप आसपास के बड़े इलाके को प्रभावित कर सकता है. हालांकि, अभी तक किसी तटीय क्षेत्र से बड़े नुकसान या सुनामी की चेतावनी की जानकारी नहीं दी गई है.

कैसे आता है भूकंप?

धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स मौजूद हैं. ये प्लेट्स लगातार गतिशील रहती हैं. जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं, एक-दूसरे पर चढ़ती या रगड़ती हैं, तो ऊर्जा बाहर निकलती है और धरती हिलने लगती है. यही प्रक्रिया भूकंप कहलाती है.

सेना एयरबेस के बाहर बम धमाका, 5 की मौत, 36 घायल, देखें वीडियो

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की माप

भूकंप को मापने के लिए रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल का इस्तेमाल किया जाता है. यह स्केल 1 से 9 तक होती है. स्केल पर 1 का मतलब बेहद हल्का झटका, जबकि 9 का मतलब बेहद भयावह और विनाशकारी भूकंप होता है. विशेषज्ञों के अनुसार, अगर भूकंप की तीव्रता 7 या उससे अधिक हो तो उसके आसपास के 40 किलोमीटर क्षेत्र में तबाही की आशंका रहती है.

फिलहाल अलर्ट पर एजेंसियां

साउथ अमेरिका के समुद्री क्षेत्रों में एजेंसियां अलर्ट पर हैं. लगातार भूकंपीय गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. स्थानीय मीडिया और अधिकारियों का कहना है कि नुकसान की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है.