दक्षिण कोरिया और जापान के बीच सफर कर रहा जहाज डूबा, बेहोशी की हालत में पाए गए 12, सर्च अभियान जारी

दक्षिण कोरिया और जापान के बीच सफर कर रहा एक मालवाहक जहाज आज सुबह डूब गया है. इस जहाज में कुल 22 लोग सवार थे जिनमें से 12 को बेहोशी की हालत में बचा लिया गया है. बाकी सभी दल के सदस्यों की तलाश अभी भी जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2023 12:46 PM

Cargo Ship Drowned: दक्षिण कोरिया से लेकर जापान के बीच सफर करने वाला मालवाहक जहाज आज डूब गया है. इस जहाज में चालक सहित कुल 22 लोग सवार थे. जहाज के डूबने के बाद सर्च अभियान चलाया गया जिसमें 12 लोगों को खोज निकाला गया है. जबकि, बाकी सभी दल के सदस्यों की तलाश अभी भी जारी है. जिन 12 लोगों को बचाया गया है वे सभी बेहोशी की हालत में पाए गए हैं. फिलहाल तेज हवाओं औरऊंची लहरों की वजह से सर्च अभियान थोड़ा धीमा पड़ गया है.

22 सदस्यों में से 12 को बचाया गया

दक्षिण कोरिया और जापान के बीच समुद्र में आज सुबह एक मालवाहक जहाज डूब गया, जिसमें सवार चालक दल के 22 सदस्यों में से 12 को बचा लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि जहाज से बचाए गए 12 लोग बेहोश मिले. बाद में उन्हें होश आया लेकिन उनमें से एक अब भी बेहोश है. बहरहाल, हादसे में किसी के जान गंवाने की जानकारी नहीं है. दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कोरिया और जापान के तटरक्षक, जहाज और विमान चालक दल के 10 लापता सदस्यों की तलाश में जुटे हैं. तेज हवाओं और ऊंची लहरों के कारण सभी प्रयास धीमे पड़ गए हैं.

11:15 बजे मदद के लिए आया फोन

जापानी तटरक्षक के प्रवक्ता शिन्या किताहारा ने बताया कि- 6,551 टन के ‘जिन तियान’ जहाज से कल रात करीब 11:15 बजे मदद के लिए फोन आया था, जिसके करीब साढ़े तीन घंटे बाद वह डूब गया. यह जहाज हांगकांग में पंजीकृत था जो दक्षिण कोरियाई द्वीप जेजू के समुद्र में डूब गया.

आखिरी बार तटरक्षक से किया संपर्क

जेजू द्वीप के तटरक्षक अधिकारियों ने बताया कि जहाज के कैप्टन ने कल देर रात 2 बजकर 41 मिनट पर आखिरी बार तटरक्षक से संपर्क किया था और बताया था कि चालक दल के सदस्य जहाज छोड़ रहे हैं. जेजू के तटरक्षक के अनुसार, चालक दल के छह सदस्यों को दक्षिण कोरियाई तटरक्षक जहाजों ने बचाया. जबकि, एक मालवाहक जहाज ने पांच और एक जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल के जहाज ने एक व्यक्ति को बचाया. दक्षिण कोरिया और जापानी अधिकारियों के अनुसार, इस पर सवार चालक दल के सदस्यों में से 14 चीन के और 8 म्यांमा के नागरिक हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version