अंधेरे में अमेरिका, सड़कों पर अचानक रुकी गाड़ियां, सैन फ्रांसिस्को में 1,30,000 घरों की कैसे हुई बत्ती गुल 

San Francisco Blackout: सुपरपावर कहे जाने वाले अमेरिका में घंटो तक बिजली गुल रही. दुनिया जहान में अपना दबदबा बनाए रखने वाली अमेरिका के लाखों घरों में शनिवार को पावर कट हुआ जिससे एक साथ 8 लाख से ज्यादा आबादी प्रभावित हुई थी.

By Sakshi Badal | December 22, 2025 2:34 PM

San Francisco Blackout: अमेरिका के टेक हब कहलाने वाले टेक हब सैन फ्रांसिस्को में शनिवार को अंधेरा छा गया. यहां लगभग 1,30,000 घरों में बिजली चले जाने की वजह से शहर में बड़े पैमाने पर ब्लैकआउट देखने को मिला जिसका असर वहां के व्यापार, परिवहन और लोगों की आवा जाही पर भी पड़ा.

न्यूज एंजेसी एपी के अनुसार, पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक कंपनी(पीजीएंडई) के सभी कस्टमर्स में से लगभग एक तिहाई लोगों पर इसका असर देखने को मिला. पीजीएंडई की वेबसाइट के अनुसार, शनिवार सुबह 9:40 बजे इस बारे में बताया गया जिससे लगभग 15000 रेजिडेंशियल और कमर्शियल क्सटर्मस की बिजली कट गई. मिली जानकारी के अनुसार, इस ब्लैकआउट के बाद 8 लाख से ज्यादा आबादी को इसका नुकसान झेलना पड़ा. 

इसके बाद से दूसरा आउटेज सुबह करीब 10:10 बजे शुरू हुआ. पीजीएंडई (पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक कंपनी) के ऑनलाइन आउटेज मैप में शुरुआत में दिखा कि लगभग 25000 कस्टमर्स पर इसका असर पड़ा. हालांकि, कंपनी द्वारा मैप को अपडेट करने के बाद पता चला कि आउटेज का दायरा बढ़ता ही जा रहा है और धीरे-धीरे पूरे शहर में अंधेरा छा गया. इस पावर आउटेज के बाद सैन फ्रांसिस्को का एक वीडियो सामने आया है जहां बिना ड्राइवर की चलने वाली गाड़ियां रास्ते पर अपने आप रुक गई जिससे सड़कों पर जाम लग गया. 

लाखों लोग प्रभावित (San Francisco Massive Blackout)

इस घटना के बाद सैन फ्रांसिस्को फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि शनिवार दोपहर में एक पीजीएंडई (PG&E) सबस्टेशन के अंदर आग लग गई जिससे बिजली काट दी गई. एक्स पर एक पोस्ट में पीजीएंडई ने लिखा कि वह सैन फ्रांसिस्को में 1,30,000 ग्राहकों पर असर डालने वाले आउटेज पर फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स और शहर के अधिकारियों के साथ काम कर रहा है. शाम 5:30 बजे तक पीजीएंडई के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी अभी शहर के किसी भी हिस्से में बिजली वापस आने का अनुमानित समय नहीं बता पा रही है.

क्यों हुआ पावर आउटेज?

न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार बिजली सेवा बाधित होने की वजह से कई मास ट्रांजिट स्टेशन को भी बंद करना पड़ा. इसके अलावा बिना ड्राइवर के चलने वाली गाड़ियों की सेवाएं भी रूक गई, इसी के साथ सैन फ्रांसिस्को बैले का शो भी रद्द कर दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारण ही इतने बड़े इलाके में एक साथ ही बिजली कटौती की गई. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की जांच भी की जाएगी.  तो वहीं फायर ब्रिगेड ने लोगों को 8वीं और मिशन स्ट्रीट के आसपास के इलाके से दूर रहने की भी सलाह दी है. 

क्या हुआ असर?

इस बिजली गुल के कारण 911 इमरजेंसी सेवाएं बंद हो गई. साथ ही ट्रैफिक सिग्नल बंद होने की वजह से सैन फ्रांसिस्को की सड़कों पर भारी जाम और सुरक्षा समस्याएं पैदा हो गई. लोगों के आने जाने में असुविधा होने लगी और परिवहन भी प्रभावित हुआ. इसके बाद शहर के मॉल, दुकानें और बाजार अंधेरे में कैद हो गया. 

कुछ घरों में लौटी बिजली 

एनबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, लंबे समय तक बिजली कटौती के बाद अब कुछ घरों में बिजली लौट आई है. शनिवार को बिजली सबस्टेशन में आग लगने के कारण हुई बिजली कटौती के बाद पूरा शहर अंधेरे में डूब गया था. 

यह भी पढ़ें: Worlds Newest Nations: राजनीतिक संघर्षों से नए राष्ट्र बनने की कहानी, दुनिया के पांच ऐसे देश जिन्होंने बदला ग्लोबल मैप

यह भी पढ़ें: अचानक करियर डिप्लोमैट्स पर गिरी गाज, डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों 30 देशों के राजदूतों को पद से हटाया?