Russia Massive Airstrike: रूस का अब तक का सबसे घातक हमला, 800 ड्रोन-मिसाइलों से थर्राया कीव, सरकारी इमारतें भी खाक

Russia Massive Airstrike: यूक्रेनी वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इहनाट के अनुसार, रूस ने 800 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. इनमें विभिन्न प्रकार की 13 मिसाइलें भी शामिल थीं.

By Aman Kumar Pandey | September 7, 2025 2:25 PM

Russia Massive Airstrike: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया. 800 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जिनमें कई सरकारी और आवासीय इमारतें निशाना बनीं. हमले में दो लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए, जबकि यूक्रेन ने अधिकांश ड्रोन मार गिराने का दावा किया. रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर अब तक का सबसे भीषण हमला किया है. शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक राजधानी पर दर्जनों ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं. यह हमला इतना बड़ा था कि यूक्रेनी अधिकारियों ने इसे युद्ध शुरू होने के बाद का सबसे बड़ा हवाई हमला बताया है.

800 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं

यूक्रेनी वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इहनाट के अनुसार, रूस ने 800 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. इनमें विभिन्न प्रकार की 13 मिसाइलें भी शामिल थीं. यूक्रेनी एयर डिफेंस सिस्टम ने दावा किया कि उसने इनमें से 747 ड्रोन और चार मिसाइलों को हवा में मार गिराया. बावजूद इसके, कई हमले राजधानी कीव और अन्य इलाकों तक पहुंचने में सफल रहे.

लंदन में संसद के बाहर भारी हंगामा, सैकड़ों गिरफ्तार, जानिए क्यों भड़की भीड़

सरकारी इमारतें बनीं निशाना

यूक्रेनी प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको ने बताया कि रूस ने 37 जगहों पर नौ मिसाइल और 56 ड्रोन हमले किए. ड्रोन और मिसाइलों का मलबा आठ स्थानों पर गिरा. सबसे चिंताजनक बात यह रही कि पहली बार कीव की मुख्य सरकारी इमारत को भी रूस ने निशाना बनाया. हमले से इमारत की छत और ऊपरी मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गईं. आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी.

आवासीय इलाकों में तबाही

हमले में कीव के स्वियातोशिन्स्की जिले की नौ मंजिला आवासीय इमारत पर ड्रोन आ गिरा. इसमें एक छोटे बच्चे और एक युवती की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए. इस घटना से आम नागरिकों में दहशत फैल गई.

मंत्रिपरिषद भवन में धुएं का गुबार

कीव स्थित मंत्रिपरिषद भवन की छत से धुएं का गुबार उठता देखा गया. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इमारत पर सीधा हमला हुआ या मिसाइल का मलबा गिरने से आग लगी. यह भवन यूक्रेन सरकार का मुख्यालय है और यहां शीर्ष मंत्रियों के कार्यालय स्थित हैं. अब तक रूस राजधानी के केंद्र में सरकारी ढांचे को निशाना बनाने से बचता रहा था, लेकिन इस हमले ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीर चिंता पैदा कर दी है.

जेसन मिलर कौन हैं? जिन्होंने ट्रंप से की मुलाकात, भारत के लिए करते है लॉबिंग