रूस का अब तक का सबसे बड़ा हमला, यूक्रेन में 600 से ज्यादा ड्रोन-मिसाइलें दागीं, बच्ची समेत 4 की मौत

Russia Largest attack To Ukraine: रूस ने यूक्रेन पर 600 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलें दागीं, कीव और जापोरिजिया में तबाही मचाई. दर्जनों घायल, 4 की मौत. पोलैंड से NATO तक अलर्ट, ट्रंप-जेलेंस्की की मेगाडील चर्चा में. जंग का यह हमला सिर्फ यूक्रेन नहीं, पूरे यूरोप के लिए चेतावनी है.

By Govind Jee | September 29, 2025 7:35 AM

Russia Largest attack To Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को तीन साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अब तक इसका अंत नहीं हुआ है. रविवार को रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़ा हवाई हमला किया. इस बार राजधानी कीव समेत कई इलाकों को निशाना बनाया गया. यूक्रेनी सेना के मुताबिक, रूस ने इस हमले में 595 ड्रोन और 43 मिसाइल दागी थीं. हालांकि, इनमें से ज्यादातर को आकाश में ही मार गिराया गया. शनिवार रात हमले शुरू होते ही पोलैंड ने भी सतर्कता बरतते हुए अपनी दक्षिण-पश्चिम सीमा के दो शहरों के हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया और लड़ाकू विमानों को अलर्ट पर रखा. 

यह स्थिति रविवार सुबह तक बनी रही. इस बार के हमले में कीव सबसे ज्यादा निशाने पर रहा. यही नजारा रविवार सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव और बाकी शहरों में देखने को मिला. रूस ने एक ही रात में 600 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइल दाग दीं. ये हमला इतना बड़ा था कि यूक्रेन की एयरफोर्स भी मान रही है कि फरवरी 2022 से शुरू हुई जंग में यह तीसरा सबसे बड़ा हमला है.

Russia Largest attack To Ukraine: कीव और जापोरिजिया में तबाही

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के मुताबिक, कीव में चार लोगों की मौत हो गई. इनमें एक 12 साल की बच्ची भी शामिल है. 42 लोग घायल हुए. वहीं दक्षिणी यूक्रेन के जापोरिजिया शहर में 31 लोग जख्मी बताए गए. ड्रोन रविवार सुबह तक भी गिराए जा रहे थे. रूस के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि यह हमला यूक्रेन के “सैन्य उद्योग और एयरफील्ड्स” पर था. लेकिन जेलेंस्की और उनके चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमाक कहते हैं कि ये हमला सीधे आम लोगों को निशाना बनाता है.  

सीएनएन  के अनुसार, कीव की गलियों में लोग सुबह की भागदौड़ में लगे थे, कोई कुत्ता घुमा रहा था तो कोई सामान खरीद रहा था. लेकिन ऊपर आसमान में ड्रोन उड़ रहे थे और शहर धमाकों के धुएं में डूबा था. यूक्रेन की एयरफोर्स का कहना है कि रूस ने 595 ड्रोन और 48 मिसाइलें दागीं. इनमें 2 बैलिस्टिक मिसाइलें और कई क्रूज मिसाइलें भी थीं. उन्होंने दावा किया कि 43 क्रूज मिसाइलें और ज्यादातर ड्रोन मार गिराए गए.

पोलैंड से NATO तक अलर्ट

इतने बड़े हमले के बाद पोलैंड ने अपने फाइटर जेट्स आसमान में भेज दिए. हाल के दिनों में रूसी ड्रोन उसकी हवाई सीमा में घुस चुके थे. पोलिश सेना ने कहा कि ये कदम नागरिकों और सीमा से सटे इलाकों की सुरक्षा के लिए है. यूरोप के दूसरे हिस्सों में भी टेंशन बढ़ी हुई है. हाल ही में रूस के कई ड्रोन नाटो के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर सुरक्षा नियमों को पार किया है. डेनमार्क और नॉर्वे ने एयरबेस और एयरपोर्ट्स के पास अज्ञात ड्रोन देखे. एस्टोनिया ने तो साफ आरोप लगाया कि रूसी एयरक्राफ्ट ने उसकी हवाई सीमा तोड़ी है.

पढ़ें: Michigan Firing: चर्च में फायरिंग के बाद लगी आग, एक शख्स की मौत, नौ लोग घायल

अमेरिका-यूक्रेन का मेगाडील

हाल ही में ट्रंप और जेलेंस्की की मूलाकात से ये बात सामने निकल कर आई थी कि यूक्रेन  अमेरिका से हथियार खरीद का एक “मेगाडील” लगभग तय हुआ है. कीमत करीब 90 अरब डॉलर. दिलचस्प बात यह है कि कुछ वक्त पहले ट्रंप कहते थे कि जंग रोकने के लिए यूक्रेन को शायद जमीन छोड़नी पड़े. लेकिन अब वही ट्रंप कह रहे हैं कि “यूक्रेन अब रूस से कब्जा हुआ इलाका वापस ले सकता है और जंग जीत सकता है.”

यूक्रेन ने हाल ही में इज़रायल से पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम लिया है. जर्मनी से दो और मिलने वाले हैं. यूक्रेन का पूरा भरोसा इन पैट्रियट बैटरियों पर है. साथ ही, यूक्रेन अपनी ड्रोन टेक्नोलॉजी अमेरिका और यूरोप को बेचने की तैयारी में है. ज़ेलेंस्की ने दावा किया था कि पिछले हफ्ते पोलैंड की ओर उड़ने वाले ज्यादातर ड्रोन उनकी फौज ने मार गिराए.

ये भी पढ़ें: दोस्ती नहीं, हथियारों की तैनाती! चीन और ईरान को घेरने के लिए पाकिस्तान बनेगा अमेरिका का अड्डा

रूस की सफाई

संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि हम पर NATO और EU देशों पर हमले की योजना बनाने का आरोप लगाया जा रहा है. लेकिन राष्ट्रपति पुतिन कई बार साफ कह चुके हैं कि रूस की ऐसी कोई मंशा नहीं है.