Putin Shehbaz Meeting: शहबाज शरीफ की भयंकर बेइज्जती, मुलाकात के लिए पुतिन का करते रहे इंतजार, लेकिन… देखें वीडियो
Putin Shehbaz Meeting: पाकिस्तान और उसके राष्ट्र नायकों की देश-विदेश में बेइज्जती कोई नई बात नहीं है. ऐसे में एक बार फिर पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती हुई है. शहबाज शरीफ करीब 40 मिनट तक पुतिन का इंतजार करते रहे लेकिन पुतिन मुलाकात करने नहीं आए. ऐसे में अपनी इज्जत बचाने के लिए शहबाज ने जबरन रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात की.
Putin Shehbaz Meeting: दुनिया के देशों की दहलीज पर भीख का कटोरा लेकर खड़े रहने वाले पाकिस्तान को रूस ने एक बार फिर नीचा दिखाया है. इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की घोर बेइज्जती हुई है. लगातार 40 मिनट तक इंतजार करने के बाद भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उनसे मुलाकात करने नहीं पहुंचे. शहबाज अकेले कुर्सी में बैठे पुतिन का इंतजार करते रहे, लेकिन पुतिन उनसे मिलने नहीं पहुंचे. अंत में काफी इंतजार करने के बाद थककर रूसी नेता और एर्दोगन की बैठक में बिना बुलाए ही घुस गए.
जबरन मीटिंग में घुसकर की पुतिन से मुलाकात
शहबाज शरीफ ने करीब 40 मिनट तक राष्ट्रपति पुतिन का इंतजार किया. लेकिन, इतना लंबा इंतजार के बाद भी जब राष्ट्रपति पुतिन उनसे मुलाकात करने नहीं आए तो शहबाज ने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन और पुतिन की मीटिंग में घुसकर रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात की. अनादर और तिरस्कार की भावना लिए शहबाज ने पुतिन से मुलाकात कर किसी तरह अपनी लाज बचाई.
भारत का खास दोस्त है रूस
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की रूसी राष्ट्रपति ने ऐसी इंटरनेशनल बेइज्जती ऐसे समय में की है जब पुतिन हाल में ही भारत दौरे पर आए थे. पुतिन के स्वागत के लिए खुद पीएम मोदी एयरपोर्ट में गए थे. यहां तक की पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति एक ही कार में बैठकर पीएम आवास गए थे. वहीं पाकिस्तान को इससे पहले भी कई बार रूस सार्वजनिक रूप से बेइज्जत कर चुका है.
