यूक्रेन ने पुतिन के घर पर ड्रोन हमला किया, PM मोदी ने जताई गहरी चिंता; रूस ने जारी की सख्त चेतावनी

Putin Residence Attack: प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के घर पर कथित ड्रोन हमले पर गहरी चिंता जताई. रूस ने हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया, जबकि यूक्रेन ने आरोपों से इनकार किया. ट्रंप ने गुस्सा जाहिर किया और शांति समझौते की उम्मीद जताई. पुतिन ने मिलिट्री ऑपरेशन जारी रखने का आदेश दिया, जबकि जेलेंस्की ने आरोपों से इनकार किया.

By Govind Jee | December 30, 2025 1:47 PM

Putin Residence Attack: यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनाव के बीच, खबर आई कि यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निवास को ड्रोन से निशाना बनाया. इस खबर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी चिंता जताई. मोदी ने कहा कि ऐसे हालात बहुत परेशान करने वाले हैं और शांति स्थापित करने वाले कूटनीतिक प्रयासों पर असर डाल सकते हैं. उन्होंने सभी पक्षों से आग्रह किया कि केवल कूटनीतिक प्रयासों पर ध्यान दें और ऐसे कदम न उठाएं जो वार्ता को कमजोर कर सकें. पीएम मोदी ने इसे सभी के लिए चिंताजनक बताया और शांति के रास्ते को ही सबसे सुरक्षित बताया. (PM Modi Reaction Putin Residence Attack in Hindi)

रूस का आरोप- पुतिन के निवास पर हमला किया

रूस ने सोमवार को आरोप लगाया कि यूक्रेन ने पुतिन के निवास पर हमला किया. रूस ने कहा कि साइट पर कई ड्रोन ने हमला किया और उनके एयर डिफेंस ने इसका जवाब दिया. वहीं, यूक्रेन ने इस दावे को पूरी तरह निराधार बताया और कहा कि यह सिर्फ कूटनीतिक प्रयासों को कमजोर करने के लिए फैलाया गया झूठ है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस आरोप-प्रत्यारोप ने रूस और यूक्रेन के बीच शांति की संभावनाओं पर नया संकट ला दिया है.

Putin Residence Attack in Hindi: डोनाल्ड ट्रंप का फूटा गुस्सा

इस घटना पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी प्रतिक्रिया दी. ट्रम्प ने कहा कि पुतिन ने उन्हें सोमवार सुबह फोन पर इस कथित हमले के बारे में बताया, जिससे वह बहुत गुस्से में थे. ट्रम्प ने कहा कि किसी के घर पर हमला करना अलग बात है, लेकिन इसे करने का सही समय नहीं है. मुझे आज पता चला और मैं बहुत गुस्से में था. ट्रंप ने यह भी दोहराया कि उनके अनुसार शांति समझौता अभी भी संभव है, हालांकि क्षेत्रीय मुद्दे अभी भी जटिल हैं.

पुतिन का प्रतिरोध और सैन्य रणनीति

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अपनी सेना को यूक्रेन के जापोरिज्जिया क्षेत्र पर पूर्ण नियंत्रण के लिए अभियान जारी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कीव से डोनबास क्षेत्र के अंतिम हिस्से को छोड़ने की मांग भी दोहराई. पुतिन ने ट्रम्प को फोन पर बताया कि इस कथित ड्रोन हमले के बाद रूस अपनी कूटनीतिक स्थिति पर फिर से विचार कर रहा है. रूस ने इस हमले के बाद अपनी वार्ता की रणनीति बदलने की भी संभावना जताई.

जेलेंस्की ने इस हमले को लेकर किया खंडन

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमिर जेलेंस्की ने रूस के आरोप को पूर्ण रूप से झूठ बताया. उन्होंने कहा कि यह रूस की ओर से शांति स्थापित करने के लिए आवश्यक कदम न उठाने का परिणाम है. ट्रंप ने पुतिन से फोन कॉल के बाद पत्रकारों को बताया कि उनके पास इस कथित हमले के बारे में और जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने इसे अच्छा नहीं कहा और कहा कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियां इसे जांच रही हैं.

ये भी पढ़ें:

पुतिन पर ड्रोन अटैक! रूस का सनसनीखेज दावा, यूक्रेन बोला- झूठ है… ट्रंप, शांति डील पर मचा घमासान

पुतिन बने सांता, दुनिया के नेताओं को दिया ‘खास तोहफा’, PM मोदी को मिला स्टील्थ जेट, वीडियो हुआ वायरल