पुतिन पर ड्रोन अटैक! रूस का सनसनीखेज दावा, यूक्रेन बोला- झूठ है… ट्रंप, शांति डील पर मचा घमासान
Putin Drone Attack: रूस-यूक्रेन जंग के बीच बड़ा दावा सामने आया है. रूस का कहना है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन के सरकारी आवास पर ड्रोन हमला किया, जबकि यूक्रेन ने इसे झूठ बताया है. इस बीच ट्रंप, शांति वार्ता और रूस की धमकियों ने हालात और तनावपूर्ण कर दिए हैं.
Putin Drone Attack: रूस-यूक्रेन जंग के बीच एक बार फिर बड़ा दावा सामने आया है. रूस का कहना है कि यूक्रेन ने सीधे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सरकारी आवास को निशाना बनाया. मामला सिर्फ ड्रोन हमले का नहीं है, बल्कि इसके बहाने शांति बातचीत, अमेरिकी भूमिका और भविष्य की जंग पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन ने रूस के नोवगोरोड क्षेत्र में स्थित राष्ट्रपति पुतिन के सरकारी आवास पर ड्रोन हमला किया. लावरोव के मुताबिक, यूक्रेन ने 91 ड्रोन भेजे थे, जिन्हें रूस की वायु रक्षा प्रणाली ने हवा में ही मार गिराया.
Putin Drone Attack in Hindi: स्पुतनिक के हवाले से लावरोव ने चेतावनी दी
लावरोव ने इस कथित हमले को राज्य द्वारा किया गया आतंकवाद बताया. उन्होंने कहा कि कीव सरकार अब सीधे हिंसा की नीति पर उतर आई है, इसलिए रूस की शांति वार्ता को लेकर सोच बदलेगी. स्पुतनिक के हवाले से लावरोव ने चेतावनी दी कि ऐसी हरकतें बिना जवाब के नहीं छोड़ी जाएंगी. इंटरफैक्स के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि जवाबी हमले के लक्ष्य और समय तय कर लिए गए हैं.
पुतिन वहां थे या नहीं?
यह साफ नहीं हो पाया है कि हमले के वक्त राष्ट्रपति पुतिन डोलगिये बोरोदी (लॉन्ग बियर्ड्स) नाम के उस आवास में मौजूद थे या नहीं. यह वही जगह है, जहां पहले स्टालिन, ख्रुश्चेव, येल्तसिन और खुद पुतिन भी ठहरते रहे हैं. इसी दिन पुतिन ने सेना को आदेश दिया कि यूक्रेन के जापोरिज्जिया क्षेत्र पर पूरा कब्जा करने की कोशिश तेज की जाए. एक रूसी कमांडर के मुताबिक, रूसी सेना इस इलाके के सबसे बड़े शहर से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर रह गई है. (Russia Ukraine War in Hindi)
यूक्रेन का जवाब- ‘यह रूस का झूठ है‘
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के दावे को पूरी तरह झूठ बताया. रॉयटर्स के मुताबिक, जेलेंस्की ने कहा कि रूस इस कहानी के जरिए कीव में सरकारी इमारतों पर हमले की तैयारी कर रहा है. जेलेंस्की का कहना है कि यह आरोप शांति बातचीत को कमजोर करने की साजिश है. खास बात यह है कि यह दावा ऐसे वक्त आया है, जब एक दिन पहले ही उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फ्लोरिडा में मुलाकात हुई थी. उन्होंने अमेरिका से अपील की कि वह रूस की धमकियों पर कड़ा रुख अपनाए.
15 साल की सुरक्षा गारंटी का प्रस्ताव
जेलेंस्की ने बताया कि शांति योजना के नए मसौदे में अमेरिका ने यूक्रेन को 15 साल तक सुरक्षा की गारंटी देने की बात कही है, जिसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है. हालांकि, उन्होंने माना कि बातचीत से अभी कोई बड़ा नतीजा नहीं निकला है. जेलेंस्की ने X पर लिखा कि रूस खतरनाक बयान देकर हमारी शांति कोशिशों को कमजोर कर रहा है. हम ट्रंप की टीम के साथ मिलकर शांति के लिए काम कर रहे हैं. अगर रूस का दावा सही साबित होता है, तो यह पहली घटना नहीं होगी. मई 2023 में एक ड्रोन क्रेमलिन की छत से टकराया था. उस समय रूस ने इसे पुतिन की हत्या की कोशिश बताया था.
ट्रंप-पुतिन बातचीत: व्हाइट हाउस की पुष्टि
व्हाइट हाउस ने बताया कि सोमवार को ट्रंप और पुतिन के बीच सकारात्मक बातचीत हुई. हालांकि, बातचीत की पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई. पुतिन के करीबी सलाहकार यूरी उशाकोव के मुताबिक, ट्रंप इस कथित हमले से हैरान और नाराज थे. RT न्यूज के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि अच्छा हुआ कि हमने जेलेंस्की को टॉमहॉक मिसाइलें नहीं दीं.
यूक्रेन फिर बोला: यह सब मनगढ़ंत कहानी
जेलेंस्की ने दोहराया कि यह पूरा मामला झूठ और प्रचार है. उनका कहना है कि रूस इसे यूक्रेन पर और हमले करने का बहाना बना रहा है. मियामी में हुई बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन युद्ध खत्म करने की बातचीत आखिरी चरण में है. उन्होंने कहा कि पुतिन शांति को लेकर “गंभीर” हैं और एक मजबूत सुरक्षा समझौता होगा, जिसमें यूरोपीय देश भी शामिल होंगे. रूस ने साफ कहा है कि किसी भी समझौते के लिए यूक्रेन को डोनबास क्षेत्र से अपनी सेना हटानी होगी. खासकर डोनेत्स्क क्षेत्र के उस हिस्से से, जो अब भी यूक्रेन के पास है. यूरी उशाकोव ने इसे यूक्रेन के लिए कठिन लेकिन जरूरी फैसला बताया.
ये भी पढ़ें:
पुतिन बने सांता, दुनिया के नेताओं को दिया ‘खास तोहफा’, PM मोदी को मिला स्टील्थ जेट, वीडियो हुआ वायरल
चीन ने बनाया कमाल का फाइटर प्लेन! रडार से ही खुद लेगा पावर, 6G से उड़ान होगी और तेज
