PM मोदी को मिला ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, शिक्षा, व्यापार और CEPA पर दिया जोर

PM Modi Conferred Order Of Oman: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओमान के सुल्तान ने ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया. यह पीएम मोदी को मिला 29वां अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान है. मस्कट दौरे के दौरान उन्होंने शिक्षा, व्यापार, CEPA, AI और भारत-ओमान रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देने का संदेश दिया.

By Govind Jee | December 18, 2025 8:12 PM

PM Modi Conferred Order Of Oman: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. तीन देशों की यात्रा के आखिरी पड़ाव में वे ओमान पहुंचे. जॉर्डन और इथियोपिया की यात्रा पूरी करने के बाद जब पीएम मोदी मस्कट पहुंचे, तो यहां उन्हें ओमान का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान मिला. यह सिर्फ एक अवॉर्ड नहीं था, बल्कि भारत और ओमान के रिश्तों की गहराई का प्रतीक भी माना जा रहा है. गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया. यह ओमान का सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान है. यह सम्मान भारत और ओमान के बीच रिश्तों को मजबूत करने में पीएम मोदी के योगदान के लिए दिया गया. यह सम्मान समारोह अल बराका पैलेस में हुआ, जहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी हुई.

PM Modi Conferred Order Of Oman in Hindi: विदेशी सम्मान की सूची में जुड़ा 29वां नाम

‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ पीएम मोदी को मिलने वाला 29वां अंतरराष्ट्रीय सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. इससे पहले उन्हें इथियोपिया का ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया और कुवैत का ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर जैसे बड़े सम्मान मिल चुके हैं. यह सम्मान पीएम मोदी की वैश्विक पहचान और भारत की बढ़ती कूटनीतिक ताकत को दिखाता है. पीएम मोदी ने भारत-ओमान संबंधों पर बात करते हुए कहा कि शिक्षा और अंतरिक्ष सहयोग दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओमान में भारतीय शिक्षा के 50 साल पूरे होना एक बड़ी उपलब्धि है और यह दोनों देशों के रिश्तों में एक अहम पड़ाव है.

भारतीय समुदाय से संवाद, छात्रों की रही खास मौजूदगी

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और ओमान मिलकर रिश्तों को भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं. उनके अनुसार, दोनों देश AI, डिजिटल लर्निंग, इनोवेशन और स्टार्टअप सहयोग के जरिए आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी ने युवाओं से कहा कि वे बड़े सपने देखें, गहराई से सीखें और खुलकर नए विचारों पर काम करें, ताकि वे मानवता के लिए उपयोगी बन सकें. मस्कट में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में 700 से ज्यादा भारतीय स्कूलों के छात्र मौजूद थे. इस साल ओमान में भारतीय स्कूलों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं, जो इस कार्यक्रम को और खास बनाता है.

बिजनेस फोरम में भारत की आर्थिक कहानी

इससे पहले पीएम मोदी ने इंडिया-ओमान बिजनेस फोरम में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि बीते 11 सालों में भारत ने सिर्फ नीतियां नहीं बदलीं, बल्कि अपनी आर्थिक सोच ही बदल दी है. उनके अनुसार, भारत आज दुनिया के सबसे प्रतिस्पर्धी बाजारों में शामिल हो चुका है. प्रधानमंत्री ने GST और इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड का जिक्र करते हुए कहा कि GST ने पूरे भारत को एक साझा बाजार बनाया. वहीं, IBC ने वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता बढ़ाई, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ.

India Oman Partnership Strengthened in Hindi: CEPA से रिश्तों को मिलेगी नई रफ्तार

पीएम मोदी ने CEPA को भारत-ओमान रिश्तों के लिए बेहद अहम बताया. उनके अनुसार, यह समझौता साझेदारी को नया आत्मविश्वास देगा और दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों को नई दिशा और गति देगा. पीएम मोदी ने ओमान में बसे भारतीयों की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय समुदाय सह-अस्तित्व और सहयोग का जीवंत उदाहरण है. उन्होंने कहा, “आज हम सब एक परिवार की तरह यहां इकट्ठा हुए हैं. हम अपने देश और टीम इंडिया का जश्न मना रहे हैं.”  प्रधानमंत्री ने बताया कि UNESCO ने दीवाली को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किया है. उनके अनुसार, यह भारत की संस्कृति की वैश्विक पहचान है और दीवाली का दीप अब पूरी दुनिया को रोशन करेगा.

इंडिया-ओमान मैत्री पर्व और पुराने रिश्ते

पीएम मोदी ने इंडिया-ओमान मैत्री पर्व का जिक्र करते हुए कहा कि यह दोनों देशों की दोस्ती का उत्सव है. उन्होंने बताया कि भारत और ओमान के रिश्ते सदियों पुराने हैं और पुराने समय में भारतीय व्यापारी लोथल, मंडवी और ताम्रलिप्ति जैसे बंदरगाहों से ओमान तक व्यापार के लिए जाते थे. ओमान में भारत के राजदूत शेख हुमैद बिन अली बिन सुल्तान अल मानी ने कहा कि पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों के लिए बेहद अहम है. उन्होंने बताया कि इस साल भारत और ओमान के 70 साल के कूटनीतिक संबंध पूरे हो रहे हैं और यह दौरा कई मायनों में खास है.

ये भी पढ़ें:

इथियोपिया में ‘वंदे मातरम’ की गूंज! झूमे पीएम मोदी, हाथ उठाकर बजाईं तालियां, VIDEO हुआ वायरल

 पीएम मोदी के सिर पर सजा एक और ताज, इथियोपिया ने दिया अपना सर्वोच्च सम्मान, दुनिया के पहले वैश्विक नेता बने