Plane Crashed : आसमान से पत्ते की तरह गिरा विमान, 3 की मौत, भयावह वीडियो आया सामने

Plane Crashed : मिशिगन के बाथ टाउनशिप में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसका भयावह वीडियो सामने आया है. यह वीडियो वायरल हो रहा है. आप भी देखें ये वीडियो.

By Amitabh Kumar | October 17, 2025 8:01 AM

Plane Crashed : मिशिगन के बाथ टाउनशिप में गुरुवार शाम एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा क्लार्क रोड और पीकॉक रोड के पास हुआ. इस हादसे का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के अनुसार, शाम करीब 5 बजे घटना की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और जांच में पाया गया कि विमान में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. देखें वीडियो आप भी.

विमान दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल सका है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विमान आसमान से गिरते हुए नजर आ रहा है. हालांकि, इन वीडियोज की सच्चाई की पुष्टि नहीं हो सकी है. मामले की जांच जारी है ताकि हादसे की असली वजह पता चल सके. हादसे के बाद इलाके से घना धुआं उठता देखा गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे, जबकि ऊपर एक हेलीकॉप्टर भी मंडराता नजर आ रहा है. आसपास के लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. जांच दल मौके पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें : अमेरिका में भीषण विमान हादसा, पार्किंग में ट्रक पर गिरा हेलीकॉप्टर बना आग का गोला, चारों ओर फैला काला धुआं, Video