Photos: पाकिस्तान की 5 सबसे खूबसूरत महिला नेता, इतनी ग्लैमरस कि Bollywood की एक्ट्रेस भी करें जलन!
Photos: जानिए पाकिस्तान की 5 ऐसी महिला नेताओं के बारे में, जो राजनीति में तो मजबूत हैं ही, साथ ही खूबसूरती, फैशन और स्टाइल के लिए भी मशहूर हैं. मरियम नवाज, हिना रब्बानी खार और अन्य नेता भारत में भी चर्चा में.
Photos: पाकिस्तान की सियासत में कई महिला नेता ऐसी हैं, जिनकी पहचान सिर्फ उनके राजनीतिक कद तक सीमित नहीं है. ये नेता अपनी खूबसूरती, फैशन सेंस और दमदार व्यक्तित्व से भी सुर्खियां बटोरती हैं. चुनावी मंच हो या इंटरनेशनल मीटिंग, इनका अंदाज लोगों को प्रभावित करता है. इनमें से कई के फैन पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही 5 चर्चित महिला नेताओं के बारे में—
1. मरियम नवाज – सियासत और स्टाइल का अनोखा संगम
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज मौजूदा समय में पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री और पीएमएल-एन की सह-अध्यक्ष हैं. इमरान खान सरकार के दौरान उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ था, लेकिन उन्होंने राजनीति में अपना कद और लोकप्रियता बरकरार रखी.
मरियम अपने ड्रेसिंग सेंस और फैशन के लिए भी मशहूर हैं. उनके पास गुच्ची, मनोलो ब्लाहनिक और डायर जैसे महंगे ब्रांड के जूतों का खास कलेक्शन है. रैलियों से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों तक, मरियम का स्टाइल हमेशा चर्चा में रहता है.
2. हिना रब्बानी खार – ग्लैमरस डिप्लोमैट
पाकिस्तान की सबसे युवा विदेश मंत्री रह चुकी हिना रब्बानी खार इस समय शाहबाज शरीफ सरकार में विदेश राज्य मंत्री हैं. 10 साल तक नेशनल असेंबली की सदस्य रहने वाली हिना का नाम भारत में भी खूब चर्चित रहा है. भारत यात्रा के दौरान उनका स्टाइल कश्मीरी शॉल, मोती के गहने और ब्रांडेड बैग सुर्खियों में रहा. उनकी खूबसूरती और कूटनीतिक अंदाज ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई.
3. हिना परवेज बट – रिजर्व सीट की फैशन आइकन
पीएमएल-एन की नेता हिना परवेज बट पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में महिलाओं के लिए रिजर्व सीट से विधायक हैं. 2004 में बैचलर ऑफ साइंस (ऑनर्स) की पढ़ाई के बाद उन्होंने बिजनेस की दुनिया में सफलता पाई और फिर राजनीति में कदम रखा. हिना का सोशल मीडिया प्रेजेंस और फैशन सेंस उन्हें युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाता है. उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट अक्सर ट्रेंड में रहती हैं.
पढ़ें: क्या ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने गिराया पाकिस्तान का F-16? अमेरिका बोला– इस्लामाबाद से पूछो
4. शर्मिला फारूकी – बेबाक और स्टाइलिश नेता
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की नेता शर्मिला फारूकी अपनी बेबाकी और स्टाइलिश पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं. वे महिलाओं के अधिकारों पर खुलकर बोलती हैं और अक्सर टीवी डिबेट्स व मॉर्निंग शोज में नजर आती हैं. उनकी सक्रियता और बेबाक बयान उन्हें पाकिस्तान की प्रभावशाली महिला नेताओं में शामिल करता है.
5. सानिया आशिक – सबसे कम उम्र की विधायक
सानिया आशिक 2018 में पंजाब विधानसभा की सबसे कम उम्र की सदस्य बनीं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन की नेता सानिया ने हाल ही में शादी की, जिसमें मरियम नवाज भी शामिल हुईं. सानिया की सादगी और आत्मविश्वास, उन्हें युवाओं में खासा लोकप्रिय बनाता है. वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और महिलाओं के मुद्दों पर लगातार आवाज उठाती हैं.
पाकिस्तान की ये महिला नेता इस बात का सबूत हैं कि सियासत में सिर्फ बहस और नीतियां ही नहीं, बल्कि व्यक्तित्व और करिश्मा भी मायने रखता है. इनकी खूबसूरती, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता ने इन्हें पाकिस्तान और भारत दोनों जगह चर्चित बना दिया है.
ये भी पढ़ें: अजब का देश है पाकिस्तान! एक तरफ गीदड़भभकी, दूसरी तरफ गधों का रेस, भरता है चीन का पेट
