भारत-चीन की बढ़ती ताकत ने हिला दी दुनिया! 20 साल में पहली बार अमेरिकी पासपोर्ट टॉप-10 से बाहर

Passport Ranking 2025:अमेरिकी पासपोर्ट टॉप 10 से बाहर. सिंगापुर, जापान और दक्षिण कोरिया के पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली, भारत 85वें स्थान पर. चीन की बढ़ती ताकत और अमेरिकी पासपोर्ट कमजोर होने के पीछे की क्या है वजहें, जानें.

By Govind Jee | October 16, 2025 7:59 PM

Passport Ranking 2025: कभी दुनिया का सबसे “शक्तिशाली” पासपोर्ट होने का गौरव रखने वाला अमेरिका अब 2025 में टॉप 10 पासपोर्टों की सूची से बाहर हो गया है. 2014 में अमेरिकी पासपोर्ट पहले स्थान पर था, लेकिन अब यह मलेशिया के साथ मिलकर 12वें नंबर पर खड़ा है. इसका मतलब यह है कि अमेरिकी और मलेशियाई नागरिक 227 देशों और क्षेत्रों में से 180 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स, जो लंदन स्थित हेनले एंड पार्टनर्स द्वारा तैयार किया जाता है और अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) के सहयोग से संकलित होता है, इस सूची को पासपोर्ट की “शक्ति” के आधार पर तैयार करता है. जितने ज्यादा देशों में बिना वीजा यात्रा की जा सके, उतना ही पासपोर्ट मजबूत माना जाता है.

Passport Ranking 2025: एशियाई देशों का दबदबा

2025 की रैंकिंग में एशियाई देशों का दबदबा स्पष्ट है. सिंगापुर इस सूची में पहले स्थान पर है, जहां इसके नागरिक 193 देशों में बिना वीज़ा यात्रा कर सकते हैं. दक्षिण कोरिया 190 देशों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि जापान 189 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा की सुविधा देता है. पारंपरिक पश्चिमी महाशक्तियां जैसे अमेरिका और ब्रिटेन अब अपनी पुरानी स्थिति खोती दिख रही हैं. अमेरिकी पासपोर्ट अब जर्मनी, इटली, स्पेन और स्विट्जरलैंड जैसे यूरोपीय देशों से भी नीचे है.

भारत की स्थिति

भारत का पासपोर्ट 2025 में 85वें स्थान पर पहुंच गया है, जो पिछले साल के 80वें स्थान की तुलना में थोड़ा पीछे है. भारतीय नागरिक अब भी कई देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं. इसमें हाल ही में श्रीलंका, फिलीपींस, और कई अफ्रीकी और कैरेबियाई देश शामिल हुए हैं.

Passport Ranking 2025: चीन का बढ़ता रुतबा

चीन ने भी अपनी स्थिति में उल्लेखनीय सुधार किया है. 2015 में चीन का पासपोर्ट 94वें स्थान पर था, जबकि अब यह 2025 में 64वें स्थान पर पहुंच गया है. इसका मतलब यह है कि चीन ने दक्षिण अमेरिका, खाड़ी क्षेत्र, रूस और यूरोप के कई देशों के साथ नए वीजा-मुक्त समझौते किए हैं.

अमेरिकी पासपोर्ट क्यों कमजोर हुआ?

अमेरिकी पासपोर्ट की रैंकिंग में गिरावट के पीछे मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय वीजा नीतियों में बदलाव है. अप्रैल 2025 में ब्राजील ने अमेरिकी नागरिकों के लिए वीजा-मुक्त पहुंच समाप्त कर दी. इसके अलावा, चीन और वियतनाम ने अपनी वीजा-छूट सूची में विस्तार किया, जिससे अमेरिका पीछे रह गया. वहीं जर्मनी और फ्रांस जैसे यूरोपीय देश अब चीन के नागरिकों को वीजा-मुक्त यात्रा की सुविधा प्रदान कर रहे हैं.

2025 में टॉप 10 सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट

रैंकदेशवीजा-मुक्त पहुंच वाले डेस्टिनेशन की संख्या
1सिंगापुर193
2दक्षिण कोरिया190
3जापान189
4जर्मनी188
4इटली188
4लक्जमबर्ग188
4स्पेन188
4स्विट्ज़रलैंड188
5ऑस्ट्रिया187
5बेल्जियम187
5डेनमार्क187
5फ़िनलैंड187
5फ्रांस187
5आयरलैंड187
5नीदरलैंड187
6ग्रीस186
6हंगरी186
6न्यूजीलैंड186
6नॉर्वे186
6पुर्तगाल186
6स्वीडन186
7ऑस्ट्रेलिया185
7चेक गणराज्य (Czechia)185
7माल्टा185
7पोलैंड185
8क्रोएशिया184
8एस्टोनिया184
8स्लोवाकिया184
8स्लोवेनिया184
8संयुक्त अरब अमीरात184
8यूनाइटेड किंगडम184
9कनाडा183
10लातविया182
स्रोत: ग्लोबल पासपोर्ट रैंकिंग- Henley Passport Index (अक्टूबर 2025)

ये भी पढ़ें:

28 नए B-2 बॉम्बर ‘भूत’ तैयार हैं! इजराइल की धरती से ट्रंप की गर्जना, ईरान के परमाणु ठिकानों पर मचाया था तहलका

मेरा यार है तू… जिगरी दोस्त ने किया अगले साल ट्रंप को नोबेल दिलाने का वादा, युद्ध रोकने की बने दीवार