Pakistan Train Blast: पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में ब्लास्ट, कई बोगी पटरी से उतरी, अफरा-तफरी का माहौल

Pakistan Train Blast: बलूचिस्तान के मस्तुंग के दश्त इलाके में आज यानी सोमवार को विस्फोट के बाद जाफर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. कई लोगों के घायल होने की खबर है. धमाके के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. बोगियों के पटरियों से उतरकर पलटने के कारण कई लोग फंस गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

By Pritish Sahay | September 23, 2025 11:34 PM

Pakistan Train Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया गया है. मस्तुंग जिले के दश्त इलाके में जाफर एक्सप्रेस पर जोरदार धमाका हुआ, इसके बाद ट्रेन बेपटरी हो गई. कई डिब्बे पलट गए. धमाके के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इससे पहले सोमवार को ही पाकिस्तान की सेना के जवानों पर हमला हुआ था.

चीखते नजर आए यात्री

धमाके के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. बोगियों के पटरियों से उतरकर पलटने के कारण कई लोग फंस गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. फंसे हुए यात्रियों को क्षतिग्रस्त डिब्बों से बाहर निकाला जा रहा है. धमाके के बाद का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि हादसे के बाद जाफर एक्सप्रेस के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गय हैं.

सेना के जवानों पर हुआ था हमला

जाफर एक्सप्रेस पर यह हमला पाकिस्तानी सेना के जवानों पर हमले के कुछ घंटे के बाद हुआ है. जाफर एक्सप्रेस धमाके में घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. अभी तक किसी भी समूह ने पटरी से उतरने की जिम्मेदारी नहीं ली है.