पीओके को पाक का हिस्सा ना दिखाने पर 100 से ज्यादा किताबों पर प्रतिबंध

पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार ने स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले 100 से अधिक पाठ्यपुस्तकों पर प्रतिबंध लगाा दिया है. प्रतिबंध लगाने की वजहों में ‘ईशनिंदा और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को देश का हिस्सा नहीं दिखाने जैसी आपत्तिजनक सामग्री" शामिल हैं.

By Agency | July 24, 2020 8:32 PM

लाहौर : पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार ने स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले 100 से अधिक पाठ्यपुस्तकों पर प्रतिबंध लगाा दिया है. प्रतिबंध लगाने की वजहों में ‘ईशनिंदा और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को देश का हिस्सा नहीं दिखाने जैसी आपत्तिजनक सामग्री” शामिल हैं.

पंजाब पाठ्यसामग्री व पाठ्यपुस्तक बोर्ड के प्रबंध निदेशक राय मंज़ूर नासिर ने कहा कि कुछ पुस्तकों में पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना और राष्ट्रीय कवि मुहम्मद इक़बाल के जन्म की सही तारीख भी नहीं छपी थी.

Also Read: राजनाथ सिंह ने इजरायल के रक्षा मंत्री से चीन के साथ सीमा विवाद पर बातचीत की

कुछ पुस्तकों में दो-राष्ट्र सिद्धांत के खिलाफ सामग्री थी. नासिर ने कहा कि 30 समितियों ने सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ायी जाने वाली करीब 10,000 पुस्तकों की समीक्षा की. इनमें से कुछ पुस्तकों का प्रकाशन ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज, लिंक इंटरनेशनल पाकिस्तान, पैरागॉन बुक्स द्वारा किया गया है

बोर्ड ने इन किताबों को बाजार से जब्त करने का आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि अगले छह महीनों के भीतर अन्य पाठ्यपुस्तकों का भी निरीक्षण किया जाएगा .

Posted By – pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version