पाकिस्तान में थाना इंचार्ज को उठा ले गए TTP के मिलिटेंट, हाइवे पर रोकी गाड़ी और कर लिया अगवा
Pakistan Police Station Chief Abducted By TTP: लंबे समय से अस्थिर रहे उत्तर वजीरिस्तान में उग्रवादियों ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का अपहरण कर लिया है. दत्ता खेल-मीरानशाह मार्ग पर हुई इस घटना में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े उग्रवादियों ने दत्ता खेल पुलिस थाने के थानाध्यक्ष मुहम्मद सादिक उल्लाह को अगवा कर लिया.
Pakistan Police Station Chief Abducted By TTP: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी सीमावर्ती इलाकों में एक बार फिर सुरक्षा हालात सवालों के घेरे में हैं. लंबे समय से अस्थिर रहे उत्तर वजीरिस्तान में उग्रवादियों की सक्रियता बढ़ती दिख रही है. दो दिन पहले गुरुवार को, अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के इसी जिले में उग्रवादियों ने एक गंभीर विस्फोटक हमला अंजाम दिया. इस हमले में कम से कम तीन पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए, जबकि 27 आम लोग घायल हो गए. अब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का अपहरण कर लिया गया है. इस घटना ने न सिर्फ क्षेत्र में पाकिस्तान की पकड़ को लेकर चिंता बढ़ाई है, बल्कि कानून-व्यवस्था की नाजुक स्थिति को भी उजागर किया है.
सीएनएन न्यूज-18 की एक खबर के मुताबिक, दत्ता खेल-मीरानशाह मार्ग पर हुई इस घटना में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े उग्रवादियों ने दत्ता खेल पुलिस थाने के थानाध्यक्ष मुहम्मद सादिक उल्लाह को अगवा कर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, SHO उस समय दत्ता खेल से मीरानशाह की ओर जा रहे थे, जब रास्ते में उन्हें निशाना बनाया गया. यह इलाका पहले से ही उग्रवादी गतिविधियों और कमजोर सरकारी नियंत्रण के लिए जाना जाता है.
सुरक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अपहरण यात्रा के दौरान हुआ, हालांकि ऑपरेशन से जुड़े विस्तृत विवरण फिलहाल सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. हमले में शामिल लोगों की पहचान पाकिस्तानी तालिबान के सदस्यों के रूप में की गई है, हालांकि संगठन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया या मांग सामने नहीं आई है. पुलिस के अनुसार, अपहृत अधिकारी की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय कबीलाई बुज़ुर्गों ने मध्यस्थता करते हुए उग्रवादियों से बातचीत शुरू कर दी है.
इसी बीच उत्तर वजीरिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रमुख सड़कों पर अतिरिक्त चेकपोस्ट लगाए गए हैं और आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. हालांकि सुरक्षा बलों ने स्थिति की समीक्षा शुरू कर दी है, लेकिन बातचीत जारी रहने के कारण फिलहाल किसी सैन्य या बचाव अभियान की घोषणा नहीं की गई है.
बीते दिनों में खैबर के इस इलाके में हुए ढेरों हमले
कभी उग्रवादी संगठनों का मजबूत गढ़ रहा उत्तर वजीरिस्तान बीते कुछ महीनों में फिर से लक्षित हमलों और अपहरण की घटनाओं का केंद्र बनता जा रहा है, जिससे पाकिस्तान के पूर्व कबायली जिलों में सुरक्षा हालात को लेकर गंभीर चिंताएं गहराती जा रही हैं. गुरुवार को मीर अली बाजार क्षेत्र में हमला हुआ, जहां एक जोरदार धमाके के साथ हिंसा भड़क उठी और उसके तुरंत बाद अंधाधुंध गोलीबारी शुरू हो गई. विस्फोट और फायरिंग की वजह से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
यह नया हमला हाल ही में हुई एक और बड़ी आतंकी वारदात के बाद सामने आया है. पिछले हफ्ते वाले शुक्रवार को उत्तरी वजीरिस्तान के बोया क्षेत्र में एक पाकिस्तानी सुरक्षा कैंप को निशाना बनाया गया था. रिपोर्टों के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में कम से कम चार आतंकियों को ढेर कर दिया गया. उस हमले में एक आत्मघाती हमलावर ने पहले बाहरी सुरक्षा घेरे में विस्फोट किया, जिसके बाद अन्य आतंकियों ने अंदर घुसने की कोशिश की और इलाके में देर तक भारी गोलीबारी होती रही.
ये भी पढ़ें:-
