Pakistan News : पाकिस्तान के मन में अमेरिका का खौफ नहीं? सीना ठोककर बताया आतंकवादी उसके देश में

Pakistan News : अब पाकिस्तान पर क्या कार्रवाई करेगा अमेरिका? क्या पाकिस्तान के मन में अमेरिका का डर नहीं है? यह सवाल अब उठने लगे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान ने खुलेआम बता दिया है कि आतंकी हाफिज अब्दुल रऊफ उसके देश में था. वह ऑपरेशन सिंदूर में मार गिराया गया है.

By Amitabh Kumar | May 13, 2025 11:00 AM

Pakistan News : क्या पाकिस्तान फंस गया है?  क्या अमेरिका उसपर कार्रवाई करेगा? यह सवाल हाल के घटनाक्रम को देखते हुए उठ रहा है. दरअसल, एक कुख्यात आतंकवादी की छवि को कम दिखाने और उसे साधारण आदमी बताने की कोशिश पाकिस्तान ने की है. गलती से पाक ने हाफिज अब्दुल रऊफ की पहचान और उसकी अपने देश में मौजूदगी की पुष्टि कर दी. हाफिज अब्दुल रऊफ अमेरिका द्वारा घोषित आतंकवादी है और लश्कर-ए-तैयबा का एक वरिष्ठ सदस्य है.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के महानिदेशक इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) अहमद शरीफ चौधरी ने रऊफ को एक आम आदमी बताने का प्रयास किया, जिसकी तीन बेटियां और एक बेटा है. भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पंजाब के मुद्रिके में लश्कर-ए-तैयबा मुख्यालय में मारे गए आतंकवादियों की नमाज को उसने लीड किया था.

अहमद शरीफ चौधरी ने दी पूरी जानकारी

अहमद शरीफ चौधरी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक प्रेजेंटेशन में कहा था, “यह व्यक्ति हाफिज अब्दुर रऊफ है, जो नमाज का नेतृत्व कर रहा है. उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है और उसका जन्म मार्च 1973 में हुआ था. आप उसके परिवार का विवरण और सब कुछ देख सकते हैं.” इसमें उन्होंने रऊफ का विवरण भी दिखाया था.

भारत ने आतंकवादी हाफिज अब्दुर रऊफ की पहचान उजागर की

भारत ने त्वरित प्रतिक्रिया मामले पर दी. पाकिस्तानी राज्य और उसकी धरती पर सक्रिय आतंकवादियों के बीच सांठगांठ का खुलासा भारत ने किया. भारत ने मारे गए आतंकवादियों के जनाजे की नमाज का नेतृत्व करते हुए रऊफ की तस्वीर दिखाई.

हाफिज अब्दुर रऊफ कौन है?

अमेरिका द्वारा घोषित आतंकवादी हाफ़िज अब्दुर रऊफ 1999 से लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का सक्रिय सदस्य है. प्रतिबंधित फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (FIF) का प्रमुख है. माना जाता है कि वह नवंबर 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफ़िज सईद का करीबी सहयोगी है. आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में वरिष्ठ पाकिस्तानी सैन्य और पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया. यहां तक ​​कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने भी पुष्पांजलि अर्पित की. मरियम प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भतीजी भी हैं.