खतरे में इमरान की कुर्सी ? पाकिस्‍तान में कोरोना को लेकर सेना और सरकार में तकरार

कोरोना वायरस (Coronavirus Lockdown) के कारण इस समय पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है. चीन के वुहान से शुरू हुई इस महामारी (Coronavirus Pandemic) ने अब पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है. इस बीच पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान से खबर है कि कोरोना वायरस को लेकर सेना और इमरान खान (Imran Khan) सरकार के बीच तकरार चल रही है.

By ArbindKumar Mishra | April 26, 2020 5:21 PM

नयी दिल्‍ली : कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है. चीन के वुहान से शुरू हुई इस महामारी ने अब पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है. इस बीच पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान से खबर है कि कोरोना वायरस को लेकर सेना और इमरान खान सरकार के बीच तकरार चल रही है.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन को लेकर मामला सेना और सरकार के बीच बिगड़ी. एक और प्रधानमंत्री इमरान खान पूरे देश में लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं हैं, तो दूसरी ओर पाकिस्‍तानी सेना कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन के पक्ष में है.

Also Read: आसमान से हुई मौत की बारिश, बिहार के छपरा में आकाशीय बिजली ने ली 9 की जान

22 मार्च को ही इमरान खान ने कहा था कि उनकी सरकार देश में लॉकडाउन नहीं लगाएगी, ऐसा इसलिए क्योंकि इससे देश में गरीबी और बेरोजगारी की संकट उत्‍पन्‍न हो सकती है. इमरान के इस बयान के बाद पाकिस्‍तान की सेना ने सरकार के फैसले को दरकिनार कर दिया और पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने घोषणा की कि सेना देश में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन अपने हाथ में लेगी.

एक सेवानिवृत्त पूर्व जनरल के अनुसार, इमरान सरकार ने कोरोना वायरस का मुकाबला करने में जगह खाली छोड़ दी है. अब उस जगह को पाक सेना ने भरने की कोशिश की है, कोई विकल्प नहीं था.

Also Read: Mann Ki Baat: अति आत्मविश्वास में न फंस जाएं, सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी, कोरोना को लेकर पीएम मोदी की अपील

फ्रंट लाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार विपक्षी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) की नफीसा शाह ने भी माना, जब पूरी दुनिया मजबूत लॉकडाउन की सलाह दे रही है. वैसे में प्रधानमंत्री इमरान खान यह नहीं करते हैं, तो ऐसे में कोई और ही यह करेगा.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को एक बार फिर ‘पूर्ण लॉकडाउन’ का विरोध करते हुए कहा कि इससे गरीब लोग बुरी तरह से प्रभावित होंगे. सरकार ने रमजान का पाक महीना शुरू होने से एक दिन पहले आंशिक देशव्यापी लॉकडाउन नौ मई तक के लिए बढ़ा दिया, जबकि पाबंदी लगाने की जिम्मेदारी प्रांतों को सौंपी है.

Also Read: Lockdown Relief : लॉकडाउन में दी जाएगी ढील, दिल्ली में खुलेंगी ये दुकानें

हालांकि, प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर ‘पूर्ण लॉकडाउन’ का विरोध करते हुए कहा कि इससे गरीब लोग बुरी तरह प्रभावित होंगे. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘जब हम दिहाड़ी मजदूरों, फेरी वालों, श्रमिकों पर पड़ने वाले प्रभावों को सोचे बिना पूर्ण लॉकडाउन करना चाहेंगे, तो वे सभी और उनके परिवार गरीबी और भुखमरी का सामना करेंगे.

खान ने कोरोना वायरस महामारी के बीच शनिवार को शुरू हुए रमजान के पाक महीने में मस्जिदों में लोगों से आधिकारिक दिशा-निर्देशों का पालन करने को भी कहा है. उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह मौलवियों के दबाव के बाद सरकार ने रमजान के दौरान मस्जिदों में नमाज अदा करने की अनुमति दे दी थी. देश में कोरोना वायरस से अब तक करीब 12,227 लोग संक्रमित हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 256 हो गई, जबकि 2,755 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version