इंटरनेशनल बेइज्जती के बाद भी धूम मचा रहा पाकिस्तान, शादियों में उड़ा रहा लाखों रुपये, रकम जान चौक जाएंगे

Pakistan Average Wedding Cost: पाकिस्तान में सर्दियों का मौसम यानी शादियां ही शादियां. इस देश के लोग दुनिया के अलग-अलग कोने से नवंबर से लेकर फरवरी के इन चार महीनों तक शादियों में शामिल होने जरूर आते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं, पाकिस्तान में शादियों में हो रहे औसतन खर्चों के बारे में.

By Sakshi Badal | December 23, 2025 11:07 PM

Pakistan Average Wedding Cost: पाकिस्तान में सर्दियों का मौसम यानी शादियों के सीजन ने दस्तक दे दी है. यहां नवंबर से लेकर फरवरी तक सबसे ज्यादा शादियां होती है. इस समय मौसम ठंडा होता है और ऐसे में हर हफ्ते लाखों लोग शादियों में शामिल होने आते हैं. इस ठंडी मौसम में साल भर में सबसे ज्यादा शादियां होती है. तो ऐसे में आइए जानते हैं पकिस्तान में शादियों पर होने वाले औसतन खर्चों के बारे में. 

शादियां सिर्फ एक जश्न भर नहीं बल्कि बड़े त्योहारों की तरह पूरे परिवार का एक साथ मिलना और इकट्ठा होना होता है. किसी भी सभ्यता में शादियां बस एक जश्न मात्र नहीं होती बल्कि पूरे परिवार का एक साथ इकट्ठा होने का मौका भी होता है.

पाकिस्तानी शादियां कम से कम तीन दिनों तक चलती है, ( फोटो-एक्स )

यहां तक कि दूर विदेशों में रहने वाले पाकिस्तानी भी इस सीजन में शादियों में शामिल होने अपने घर आते हैं. खासतौर पर पाकिस्तान में इस समय पर एयरपोर्ट और फाइव स्टार होटल में बड़ी मात्रा में लोगों की भीड़ जमा होती है. कोई अपने घर की शादी में शामिल होने आता है तो कोई दोस्त या रिश्तेदारों के घर की शादियों का हिस्सा बनने आता है.

पाकिस्तानी शादियों में ज्यादातर खर्चे वेडिंग वेन्यू और कपड़ों में होता है, ( फोटो- एक्स )

शादियों का सीजन यानी दिसंबरिस्तान

 शादियां सिर्फ जश्न भर नहीं होती बल्कि पूरे परिवार को साथ मिलाने और इक्ट्ठा करने का एक जरिया भी होती हैं. साज श्रृंगार और मेलजोल का एक अनोखा मौका भी होता है.यहां तक की इस देश में लोगों ने शादियों के इस सीजन का नाम दिसंबरिस्तान रखा है.

पाकिस्तानी लोग शादियों में खर्च कर रहे लाखों रुपए, (यह तस्वीर रेफरेंस के लिए एआई से बनवाई गई है)

पाकिस्तानी लोग इस सीजन में अपने सारे काम को छोड़कर शादियों की तैयारी में जुट जाते हैं. उनका मानना है कि शादियों में सजने संवरने का बढ़िया मौका मिलता है और परिवार और दोस्तों से मिलने का एक शानदार समय होता है. मुस्लिम बहुल देशों में शादियां लोगों के लिए सामाजिक मेलजोल और जश्न मनाने के कुछ गिने चुने अवसरों में से एक है. 

पाकस्तानी दुल्हा और दूल्हन, ( फोटो-एक्स )

दुल्हा और दुल्हन दोनों की निकलती है बारात

एक आम पाकिस्तानी शादी में कम से कम तीन रस्में होती हैं और कई बार इससे भी ज्यादा रस्मों के साथ शादियां होती है. इनमें सगाई, हल्दी, मेहंदी पार्टी जहां दुल्हा और दुल्हन के हाथों को मेहंदी से सजाया जाता है जिसमें संगीत और नाय गाना भी होता है. यहां दुल्हा और दुल्हन दोनों के साथ ही बारात निकलती है. 

रईस लोग करोड़ों खर्च करते हैं (Pakistani Wedding Average Expenses)

किसी बड़े से आलिशान बैंक्वेट हॉल में शादी का आयोजन करने में 10 लाख रुपए से भी अधिक खर्चा हो सकता है. ऐसा देश जहां महंगाई आसमान छू रही हो और रोजमर्रा की जरूरत के सामान लोगों के पहुंच से काफी दूर हो, वहां के लिए शादियों पर इतना खर्चा वाकई में बड़ी रकम है. वहीं पाकिस्तान के सबसे रईस परिवार के लोग अपने घर की शादियां शादियों में एक से दो करोड़ रुपए तक भी खर्च करते हैं. 

पाकिस्तान में रईस लोग शादियों में करोड़ों रुपए खर्च करते हैं, ( फोटो-एक्स )

बैंक से मिलते हैं 30 लाख रुपए का लोन (Pakistan Average Wedding Cost)

पाकिस्तान में शादियों के लिए बैंक की तरफ से 30 लाख रुपए तक का लोन और दूसरी आर्थिक सहायता देने में मदद करते हैं. साथ ही सरकार और कई वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन गरीब परिवारों के लोगों को शादियों के खर्चे में मदद करते हैं. किसी भी देश में शादियों में लोग कितना और कैसे खर्च करते हैं वो लोगों की आय पर पूरी तरह से निर्भर करता है. हालांकि पाकिस्तान में लोग अमूमन शादियों में 25 से 30 लाख रुपए खर्च करते हैं. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में महिलाओं पर अत्याचार, एक साल में बढ़े 25% अपराध के मामले, बाहर से ज्यादा घरों में असुरक्षित

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में HIV बन रहा पैनडेमिक, 15 साल में 200% बढ़े मामले, बच्चे भी असुरक्षित, WHO ने दी बड़ी चेतावनी

यह भी पढ़ें: मदद है या बेशर्मी! पाकिस्तान ने श्रीलंका को भेजी एक्सपायर्ड राहत सामग्री, फिर फैलाया झूठ, जमकर मिली लताड़