पाकिस्तान में अभी भी 4G, पाक PM ने आखिरकार 5G लाने का सपना दिखाया, अब मोबाइल सर्विस लॉन्च का किया बड़ा दावा
Pakistan 5G Network: पाकिस्तान 5G नेटवर्क डिप्लॉयमेंट के लिए पूरी तरह तैयार है, MVNO लाइसेंस फीस में काफी कमी की गई है और लाइसेंस की अवधि 15 साल कर दी गई है, जिससे इन्वेस्टर्स और छोटे ऑपरेटर्स के लिए ज्यादा मौके बनेंगे. 2026 तक तेज और सस्ते मोबाइल सर्विस मिलने की उम्मीद है.
Pakistan 5G Network: पाकिस्तान में 5G नेटवर्क को लेकर हलचल तेज हो गई है. देश जल्द ही इस नई तकनीक के साथ डिजिटल इंडिया जैसी सुविधा का अनुभव करना शुरू कर सकता है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस दिशा में बड़ा फैसला लिया है, जिससे मोबाइल सेवा की नई संभावनाएं खुलेंगी. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर (MVNO) को लाइसेंस देने के नियम कैबिनेट को अंतिम मंजूरी के लिए भेज दिए हैं. इसका मतलब यह है कि अब नई कंपनियां अपना नेटवर्क बनाए बिना ही सेवाएं शुरू कर सकती हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह कदम 5G सेवा को समय पर लॉन्च करने की तैयारी का अहम हिस्सा है.
Pakistan 5G Network in Hindi: पाकिस्तान ने क्या फैसला लिया?
प्रो पाकिस्तान रिपोर्ट के मुताबिक, MVNO ऐसी कंपनियां होती हैं जो अपना नेटवर्क नहीं बनातीं. ये मौजूदा मोबाइल ऑपरेटरों जैसे Ufone और Jazz के नेटवर्क किराए पर लेकर सेवाएं देती हैं. यानी जब 2026 में पाकिस्तान में 5G सेवा शुरू होगी, ये कंपनियां अपने टावर नहीं लगाएंगी बल्कि दूसरों के नेटवर्क इस्तेमाल करेंगी और जनता को तेज इंटरनेट और नई मोबाइल सेवाएं देंगी.
Pakistan 5G Network in Hindi: लाइसेंस फीस में भारी कटौती
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने नए नियमों की कानूनी जांच पूरी कर ली है और मंजूरी दे दी है. इस नीति की सबसे बड़ी खासियत है MVNO लाइसेंस फीस में भारी कमी. पहले यह 5 मिलियन डॉलर थी, लेकिन अब इसे सिर्फ 1,40,000 डॉलर कर दिया गया है. अधिकारी मानते हैं कि इससे छोटे और मझोले व्यवसायी भी आसानी से टेलीकॉम सेक्टर में कदम रख पाएंगे. इसका फायदा सीधे निवेश और बेहतर सेवा के रूप में जनता को मिलेगा.
लाइसेंस की अवधि भी बढ़ाई गई
नए नियमों के अनुसार लाइसेंस की अवधि 15 साल कर दी गई है. इसका मकसद निवेशकों को लंबी अवधि की सुरक्षा देना और उन्हें निश्चिंत होकर काम करने की सुविधा देना है. MVNO कंपनियां मौजूदा मोबाइल ऑपरेटरों से नेटवर्क किराए पर ले सकती हैं, लेकिन सभी व्यावसायिक समझौते पाकिस्तान टेलीकॉम अथॉरिटी (PTA) की मंजूरी के बाद ही वैध होंगे. इन कंपनियों को अपना ब्रांड, मार्केटिंग और ग्राहक सेवा चलाने की पूरी आजादी होगी, लेकिन नेटवर्क मौजूदा कंपनियों का इस्तेमाल ही होगा.
पाकिस्तान में 5G लॉन्च में देरी
पाकिस्तान में 5G अभी तक व्यावसायिक रूप से शुरू नहीं हुआ है. कई बार यह माना गया कि 5G जल्द आएगा. उदाहरण के लिए, सितंबर में मंत्री शाजा फातिमा ने सात शहरों में जल्द लॉन्च की घोषणा की थी. फिर नवंबर में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि 5G सेवा जल्दी शुरू होगी. लेकिन नवीनतम अपडेट के अनुसार, 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में देरी हुई है और अब इसे 2026 की शुरुआत में लॉन्च करने की योजना है. कुछ परीक्षण और ट्रायल्स चल रहे हैं, लेकिन पूर्ण रूप से सेवा अभी उपलब्ध नहीं है.
क्यों है यह कदम अहम
विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान सरकार का यह कदम साफ संकेत है कि वह 5G को तेजी से आम जनता तक पहुंचाना चाहती है. MVNO लाइसेंस फीस में कटौती और लाइसेंस अवधि बढ़ाने से निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा और मार्केट में प्रतिस्पर्धा भी होगी. इससे न केवल मोबाइल सेवा बेहतर होगी, बल्कि टेक्नोलॉजी का पहुंच भी बढ़ेगा. छोटे और मझोले ऑपरेटरों को यह मौका नए बिजनेस मॉडल और इनोवेशन के लिए खुला देगा. यानी सिर्फ बड़ी कंपनियां ही फायदा नहीं उठाएंगी, बल्कि छोटे स्टार्टअप्स भी 5G के इस नए दौर में हिस्सेदार बनेंगे.
ये भी पढ़ें:
