इमरान खान से मिलने नहीं दिया तो फूटा CM अफरीदी का गुस्सा! पूछा- क्या पाकिस्तान फिर 1971 जैसी टूट की तरफ बढ़ रहा है?
KP CM Warning Imran Khan Treason Case: पाकिस्तान में तनाव बढ़ा है. KP मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी को इमरान खान से मिलने नहीं दिया गया, जिसके बाद उन्होंने 1971 जैसी स्थिति लौटने की चेतावनी दी. वहीं, सरकार और सेना इमरान खान पर देशद्रोह के केस की तैयारी कर रहे हैं. बढ़ते राजनीतिक टकराव से पाकिस्तान फिर बड़े संकट की ओर बढ़ता दिख रहा है.
KP CM Warning Imran Khan Treason Case: पाकिस्तान में इन दिनों हालात कुछ ज्यादा ही गर्म हैं. अडियाला जेल में बैठे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा (KP) के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी गए, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. किसी नेता को जेल में अपने नेता से नहीं मिलने देना सामान्य बात लग सकती है, लेकिन इसका असर पाकिस्तान की राजनीति में इतना गहरा हुआ कि 1971 का जिक्र होने लगा वही साल जब पाकिस्तान टूटकर बांग्लादेश बना था. अफरीदी ने साफ कहा कि देश फिर उसी रास्ते पर चलता दिख रहा है. अडियाला जेल के बाहर अफरीदी और सुरक्षा अधिकारियों के बीच तीखा मुकाबला हुआ.
अफरीदी बार-बार पूछते रहे कि किसने आपको कहा है कि मुझे रोकें? किसके आदेश पर काम कर रहे हो? उन्होंने कहा कि एक बैठे हुए मुख्यमंत्री को अपने नेता या किसी भी कैदी से मिलने से रोकना संविधान के खिलाफ है. उन्होंने जोर देकर याद दिलाया कि मैं KP का मुख्यमंत्री हूं, और KP पाकिस्तान का हिस्सा है. मैं किसी दूसरे देश का CM नहीं हूं. क्या KP पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है?
लोग गुस्से में हैं… हमें दीवार से मत लगाइए
सोहेल अफरीदी ने चेतावनी दी कि इस तरह की रोक-टोक उनके प्रांत की जनता को भड़काने का काम कर रही है. वह बोले कि मेरे लोग नाराज हैं. नफरत बढ़ती जा रही है. इस तरह के फैसले पाकिस्तान को ही नुकसान पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर यही सिलसिला जारी रहा, तो हालात किसी के हाथ में नहीं रहेंगे. ऐसी हालत मत आने दो कि कंट्रोल करना ही मुश्किल हो जाए.
KP CM Warning Imran Khan Treason Case in Hindi: इमरान खान पर देशद्रोह की तैयारी
दूसरी तरफ इस्लामाबाद और रावलपिंडी में एक बड़ा खेल तैयार हो रहा है. पाकिस्तान का सैन्य तंत्र और केंद्र सरकार मिलकर इमरान खान के खिलाफ देशद्रोह और राज्य के खिलाफ साजिश जैसे आरोप लगाने की तैयारी कर रहे हैं. ये मुकदमे Official Secrets Act और कई सैन्य कानूनों के तहत चलेंगे. केंद्र का कानून मंत्रालय इस मामले के लिए एक पूरा मुकदमा तैयार कर रहा है, जिसमें सरकार भी औपचारिक रूप से पक्षकार बनेगी.
KP CM Warning Imran Khan Treason Case: फैज हमीद केस से खुली नई परतें
कुछ दिन पहले ISI के पूर्व चीफ ले जनरल (रि) फैज हमीद को फील्ड कोर्ट मार्शल ने 14 साल की सजा सुनाई. उनके केस की सुनवाई में जो गवाही और सबूत आए, सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि वे सीधे इमरान खान तक जाते हैं. सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, इमरान खान ने राज्य को अस्थिर करने की कोशिश की, राजनीति को उथल-पुथल में धकेला और कुछ सैन्य अधिकारियों से मिलकर हालात बिगाड़ने की योजना बनाई. अभी इस पर एक बड़ी जांच चल रही है. जैसे ही जांच पूरी होगी, सैन्य अदालतों में मुकदमे शुरू हो जाएंगे.
ISPR का बयान- जिसे कई लोग इमरान की तरफ इशारा मान रहे हैं
ISPR ने पहले एक बयान में कहा था कि फैज हमीद कुछ राजनीतिक लोगों के साथ मिलकर राजनीतिक अशांति फैलाने में शामिल थे. पाकिस्तान के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, यह बात सीधा इमरान खान और PTI नेताओं की ओर इशारा करती है. इमरान पर लगने वाले संभावित आरोप देशद्रोह, फौज में बगावत भड़काना, 9 मई 2023 के हिंसा में भूमिका, सैन्य ठिकानों पर हमलों के लिए उकसाना और मई 2025 में सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई हिंसा से जुड़े नागरिकों को भी सैन्य अदालतों में ट्रायल की अनुमति दे दी थी.
पंजाब विधानसभा पहले ही एक प्रस्ताव पास कर चुकी है जिसमें इमरान खान पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने और PTI पर बैन लगाने की मांग की गई है. इमरान खान इन मामलों में पहले से जेल में सजा काट रहे हैं 14 साल का तोशाखाना केस, 7 साल का इद्दत केस, 14 साल का अल-कादिर ट्रस्ट केस और 9 मई हिंसा से जुड़े कई एफआईआर.
ये भी पढ़ें:
