Dictator Kim Jong Un: पहली बार दुनिया के सामने आयी तानाशाह किम जोंग उन की बेटी, दिखाया मिसाइल टेस्ट

किम जोंग के साथ उनकी बेटी और पत्नी ने भी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण सामने से देखा. मुख्य रोडोंग सिनमुन अखबार ने तस्वीरें प्रकाशित कीं जिनमें किम अपनी बेटी के साथ मिसाइल का परीक्षण देखते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में किम की बेटी सफेद रंग की जैकेट और लाल जूते पहने हुए दिखती है.

By ArbindKumar Mishra | November 19, 2022 4:21 PM

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बेटी पहली बार दुनिया के सामने आयी. किम जोंग उन और उनकी बेटी क तस्वीरें इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरसअल किम अपनी बेटी को मिसाइल टेस्ट को दिखाने लाये थे. सोशल मीडिया में जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उसमें दोनों मिलिट्री फैसिलिटी के बाहर खड़े दिख रहे हैं.

व्हाइट कोर्ट में दिखी किम की बेटी, पत्नी ने देखा मिसाइल का टेस्ट

किम जोंग के साथ उनकी बेटी और पत्नी ने भी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण सामने से देखा. मुख्य रोडोंग सिनमुन अखबार ने तस्वीरें प्रकाशित कीं जिनमें किम अपनी बेटी के साथ मिसाइल का परीक्षण देखते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में किम की बेटी सफेद रंग की जैकेट और लाल जूते पहने हुए दिखती है. उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने पहली बार किम की बेटी का उल्लेख किया है या उसकी तस्वीरें सार्वजनिक की हैं. केसीएनए ने किम की बेटी के नाम और उम्र के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

Also Read: किम जोंग उन के इस नए प्रयोग से अमेरिका डरा, सिर्फ डेढ़ घंटे में मिसाइल अटैक कर सकता है उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को किया बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासांग-17 का परीक्षण

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासांग-17 का परीक्षण किया. मिसाइल का टेस्ट किम की मौजूदगी में किया गया. इस दौरान उनकी पत्नी और बेटी भी उनके साथ थी. नॉर्थ कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि किम ने अपनी पत्नी री सोल जू और प्यारी बेटी के साथ मिसाइल का टेस्ट देखा.

आईसीबीएम का परीक्षण अमेरिकी खतरे को रोकने में सक्षम : किम

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने कहा कि अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के परीक्षण से इस बात की पुष्टि हुई है कि उनके देश के पास बाहरी खतरों से निपटने के लिए एक और विश्वसनीय तथा अधिकतम क्षमता वाला अस्त्र है. सरकारी मीडिया ने शनिवार को कहा कि किम ने अमेरिका और उसके सहयोगियों को चेतावनी दी कि उनके उकसावे वाले कदमों का परिणाम उनके खुद के विनाश के रूप में निकलेगा.

Next Article

Exit mobile version