स्वस्थ होते ही दक्षिण कोरिया पर गोलीबारी करने लगे तानाशाह किम जोंग उन

उत्तर और दक्षिण कोरिया के सैनिकों के बीच भीषण गोलीबारी की खबर आ रही है. इस संबंध में दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उसके और उत्तर कोरिया के सैनिकों के बीच तनावपूर्ण सीमा पर गोलीबारी हुई है.

By Amitabh Kumar | May 3, 2020 8:26 PM

सियोल : उत्तर और दक्षिण कोरिया के सैनिकों के बीच भीषण गोलीबारी की खबर आ रही है. इस संबंध में दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उसके और उत्तर कोरिया के सैनिकों के बीच तनावपूर्ण सीमा पर गोलीबारी हुई है. ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने सियोल में बताया कि उत्तर कोरिया के सैनिकों ने रविवार को दक्षिण कोरिया की सीमा सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी की.

Also Read: आराम से सिगरेट पीते हुए नजर आये किम जोंग उन, ट्रंप ने दिया ऐसा रिएक्शन

सेना ने एक बयान में कहा कि दक्षिण कोरिया ने इसके जवाब में चेतावनी देने के लिए दो राउंड गोलियां चलाईं. इसने कहा कि गोलीबारी में दक्षिण कोरिया में कोई हताहत नहीं हुआ. उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन शनिवार को अपनी सेहत संबंधी तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए करीब 20 दिन बाद सार्वजनिक तौर पर दिखे थे. इसके एक दिन बाद, रविवार को सीमा पर गोलीबारी की घटना हुई.

ट्रंप ने कही ये बात

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन प्योंगयांग के पास एक उर्वरक कारखाने का उद्घाटन करते हुए 20 दिन में पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आये जिससे उन अटकलों पर विराम लग गया कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस खबर के सामने आने के बाद कहा कि वह उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के सार्वजनिक रूप से फिर से सामने आने और उनके स्वस्थ दिखाई देने पर ‘‘खुश” हैं. ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे यह देखकर खुशी हुई कि वह वापस आ गए और स्वस्थ हैं.”

Also Read: तानाशाह किम जोंग उन कहां हैं, सेहत कैसी है या हो गयी मौत? जानें- संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने क्या कहा
किम जोंग उन सेहत को लेकर लग रही अटकलों के बीच सार्वजनिक रूप से दिखाई दिये

किम जोंग उन प्योंगयांग के पास एक उर्वरक कारखाने का उद्घाटन करते हुए 20 दिन में पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आये जिससे उन अटकलों पर विराम लग गया कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं. उत्तर कोरिया के आधिकारिक समाचार प्रतिष्ठान ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने बताया कि किम अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुनचोन में शुक्रवार को कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमें उनकी बहन किम यो जोंग भी शामिल हुई.

उनकी बहन देश की बागडोर संभालेंगी

विश्लेषकों का अनुमान है कि किम के बाद उनकी बहन देश की बागडोर संभालेंगी. सरकारी अखबार ‘रोडोंग सिनमुन’ ने किम की कई तस्वीरें प्रकाशित की हैं जिनमें वह काले कपड़े पहने मुस्कराते नजर आते हैं. वह लाल रंग का रिबन काटते दिखते हैं. साथ ही बड़े परिसर में हजारों कामगार कतारों में खड़े होकर हवा में गुब्बारे छोड़ते दिखाई देते हैं और उनमें से कई मास्क लगाये दिखते हैं. तस्वीरों से ऐसे कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं कि किम स्वस्थ नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version