Nepal News: सुशीला कार्की ने रचा इतिहास, बनीं नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

Nepal News: सुशीला कार्की ने नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. इसी के साथ नेपाल के इतिहास में पहली बार कोई महिला प्रधानमंत्री बनी हैं.

By Pritish Sahay | September 12, 2025 10:22 PM

Nepal News: सुशीला कार्की ने नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. इसी के साथ नेपाल के इतिहास में पहली बार कोई महिला प्रधानमंत्री बनी हैं. इससे पहले शुक्रवार को नेपाल की संसद भंग कर दी गई. काफी बैठकों के बाद सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाने का ऐलान किया गया. राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल, सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल और Gen-Z ग्रुप की बैठक में यह फैसला लिया गया.

नेपाल की पहली महिला होंगी कार्की

शुक्रवार दिन भर चली चर्चा के बाद प्रतिनिधि सभा को भंग करने पर सहमति बनी, साथ ही कार्की को अंतरिम सरकार का पीएम नियुक्त करने पर भी सहमति बन गई. नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रमुख दलों के शीर्ष नेताओं से कहा कि वह प्रतिनिधि सभा को भंग करने का निर्णय लेने जा रहे हैं और तुरंत सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाने की तैयारी करेंगे. कार्की नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री होंगी.

खत्म हो सकती है नेपाल में अस्थिरता!

अंतरिम सरकार के गठन के बाद नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता खत्म हो सकती है, क्योंकि युवाओं के हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते मंगलवार को केपी शर्मा ओली को अचानक प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था, और उनकी ही पहल पर सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार की मुखिया बनाया जा रहा है. कार्की नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने वाली हैं. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, नेपाल के शीर्ष सैन्य अधिकारियों और जेन जेड के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक के बाद कार्की को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है. राष्ट्रपति की प्रेस सलाहकार किरण पोखरेल ने बताया कि अंतरिम प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह रात नौ बजे होगा. रविवार से बड़े पैमाने पर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच कार्की के सामने नेपाल में कानून-व्यवस्था बहाल करने की चुनौती है.