कौन है 24 साल का नवेद अकरम, जिसने सिडनी के यहूदी फेस्टिवल में गोलीबारी की; गाजा से जुड़े संदिग्ध गतिविधियों की हो रही जांच 

Naveed Akram Bondi Beach Shooting Sydney: सिडनी के बॉन्डी बीच पर हनुक्का सेलिब्रेशन में हुई गोलीबारी में बारह लोग मारे गए और कई घायल हो गए. 24 साल के नवेद अकरम को गिरफ्तार कर लिया गया है. माना जा रहा है कि यह हमला, जिसमें यहूदी लोगों को निशाना बनाया गया था, आतंकवाद और नफरत की वजह से किया गया था. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज ने एकता और सुरक्षा की अपील की है.

By Govind Jee | December 14, 2025 6:42 PM

Naveed Akram Bondi Beach Shooting Sydney: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रविवार को बॉन्डी बीच पर एक हनुक्का समारोह (यहूदी फेस्टिवल) में गोलीबारी की घटना ने पूरे देश को हिला दिया. यहूदी समुदाय के लगभग 1,000-2,000 लोगों के बीच दो हथियारबंद हमलावरों ने फायरिंग की, जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए और कई घायल हुए. यह हमला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन पर हमला नहीं था, बल्कि यह सांकेतिक रूप से भी यहूदियों को निशाना बनाने वाला हमला माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई जनता और अधिकारियों के लिए यह एक चौंकाने वाला आतंकवादी और नफरत पर आधारित हमला बन गया.

स्थानीय मीडिया और पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमले में शामिल एक हमलावर की पहचान 24 साल के नवेद अकरम के रूप में हुई है. पुलिस ने एक हमलावर को गोली मार दी, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि हमला आइडियोलॉजिकल प्रेरणा से किया गया हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. घटना के बाद इलाके में भारी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लोगों से दूर रहने की अपील की गई. (Naveed Akram Bondi Beach Shooting Sydney in Hindi)

हमलावरों ने 50 से अधिक राउंड फायर किए

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, हमलावरों ने 50 से अधिक राउंड फायर किए, जिससे समुद्र तट पर भगदड़ मच गई. लोग भागे या आस-पास के भवनों में छिप गए. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और घायल लोगों को अस्पताल भेजा. इस हमले में कम से कम 29 लोग घायल हुए, जिनमें दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.

आतंकवादी हमला या नफरत पर आधारित हमला?

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने इसे विनाशकारी आतंकवादी हमला कहा और यहूदी समुदाय के प्रति अपनी संवेदना जताई. उन्होंने इसे विशेष रूप से यहूदी समुदाय को निशाना बनाने वाला हमला बताया और देशवासियों से एकजुट होने की अपील की. अल्बानीज ने सुरक्षा बलों और नागरिकों की सराहना की, जिन्होंने खतरे के बावजूद मदद के लिए आगे बढ़कर कई लोगों की जान बचाई.

Naveed Akram Bondi Beach Shooting Sydney in Hindi: नवेद अकरम की क्या है पृष्ठभूमि

सुरक्षा एजेंसियों ने नवेद अकरम के बॉनीरिग्ग स्थित घर पर रेड की. जांच में ऑनलाइन रेडिकल सामग्री, चरमपंथी विचार और गाजा-लिंक्ड कथानक की पड़ताल की जा रही है. इस क्षेत्र को पहले भी आतंकवाद और चरमपंथी गतिविधियों के मामलों में फोकस किया गया था. NSW पुलिस कमिश्नर मल लेनयॉन ने बताया कि मृतक हमलावर से जुड़ी एक कार में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) भी मिली. पूरे इलाके में सुरक्षा लॉकडाउन किया गया और रेस्क्यू व बम निरोध टीम तैनात की गई. (Bondi Beach Shooting Sydney Australia Jewish Festival in Hindi)

NSW राज्य प्रमुख क्रिस मिन्स ने कहा कि यह हमला विशेष रूप से यहूदी समुदाय को लक्षित कर किया गया. उन्होंने उस व्यक्ति की भी सराहना की, जिसने वीडियो में देखा गया कि उसने एक हमलावर से बंदूक छीनकर कई लोगों की जान बचाई. मिन्स ने इसे अविश्वसनीय नायकत्व बताया. अल्बनीज ने देशवासियों से कहा कि ऑस्ट्रेलियाई समाज नफरत और हिंसा के आगे कभी नहीं झुकेगा. उन्होंने यहूदी समुदाय से कहा कि आपके साथी ऑस्ट्रेलियाई आज आपके साथ खड़े हैं और इस आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं. पुलिस ने लगातार लोगों से इलाके से दूर रहने और सुरक्षित जगह पर रहने की अपील की.

ये भी पढ़ें:

सिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी फेस्टिवल के दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट से 10 लोगों की मौत, हमलावर भी ढेर, वीडियो आया सामने

इस मुस्लिम देश में गेहूं की बंपर पैदावार ने बना दिए 100 फीट चौड़े गड्ढे, 600 से ज्यादा सिंकहोल, किसानों पर छाया बड़ा संकट