Myanmar Earthquake: म्यांमार में भूकंप के कहर से अब तक 700 से ज्यादा मौतें, 1640 से अधिक जख्मी

Myanmar Earthquake Update: म्यानमार में भूकंप के झटकों ने भारी तबाही मचाई है. अभी तक भूकंप के कारण 694 लोगों की मौत हो चुकी है और 1640 से अधिक लोग घायल हैं.

By Neha Kumari | March 29, 2025 10:16 AM

Myanmar Earthquake Update: शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 की तीव्रता से आए भूकंप में करीब 700 से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आई है. यह भूकंप कल दोपहर 2 बजे के करीब आया था. भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर अंदर बताया गया था. इस भूकंप के आने के कुछ समय बाद ही म्यांमार में एक और भूकंप आया, जिसकी तीव्रता करीब 6.4 थी. अमेरिका भौगोलिक सर्वेक्षण ने इस भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 17 किलोमीटर अंदर बताया है.  

यह भी पढ़े:Earthquake Tremors: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से डोली धरती, 144 लोगों की मौत, भयंकर तबाही

भूकंप के कारण म्यांमार और थाईलैंड में कई बहुमंजिला इमारतें ढेर हो गई हैं. म्यांमार की तरफ से भूकंप पीड़ित 6 से भी ज्यादा इलाकों और राज्यों में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है. इसके अलावा कल चीन और भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि भारत में भूकंप से किसी भी प्रकार के जान-माल की क्षति की खबरें सामने नहीं आई हैं. 

यह भी पढ़े: Earthquake: भूकंप के झटके से कांपी सिंगरौली की धरती, जानें तीव्रता

नेपाल में भी आया भूकंप

इससे पहले नेपाल के उत्तर-पश्चिमी हुमला जिले में भी बुधवार को भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया था. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र ने बताया कि भूकंप शाम के करीब सात बजकर 44 मिनट पर महसूस किया गया था. साथ ही इस भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई थी और इसका केंद्र काठमांडू से 425 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित हुमला जिले के कालिका क्षेत्र में बताया गया था.

यह भी पढ़े: Donald Trump Tariff: 2 अप्रैल से सभी देशों पर टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, समझौतों के लिए तैयार अमेरिका