मोदी ने नेपाल की पहली महिला PM सुशीला कार्की पर दिया बड़ा बयान, जेन-जी के तूफान में ढेर हुई थी ओली सरकार

Modi Statement Nepal First Woman PM Sushila Karki: नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की, मोदी ने दी बधाई और युवाओं के आंदोलन की सराहना की. ओली सरकार गिरी, सोशल मीडिया बैन से भड़के विरोध ने सियासत बदल दी. जानिए नेपाल की इस ऐतिहासिक घड़ी की पूरी कहानी.

By Govind Jee | September 18, 2025 1:58 PM

Modi Statement Nepal First Woman PM Sushila Karki: नेपाल की सियासत पिछले कुछ हफ्तों से उथल-पुथल में है. कभी सोशल मीडिया बैन, कभी सड़कों पर उतरे गुस्साए युवा, तो कभी गिरती सरकारें. और अब इसी हलचल के बीच नेपाल ने इतिहास रच दिया है. देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी हैं सुशीला कार्की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन पर बधाई दी और कहा कि यह महिला सशक्तिकरण की शानदार मिसाल है.

Modi Statement Nepal First Woman PM Sushila Karki: मोदी का फोन और संदेश

गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सुशीला कार्की से बातचीत की. उन्होंने नेपाल के राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं दीं और हालिया हिंसा में जान गंवाने वालों के लिए दुख जताया. मोदी ने कहा कि भारत नेपाल की शांति और स्थिरता की राह में पूरी तरह उसके साथ खड़ा है. मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी इस “गरमजोशी भरी बातचीत” को साझा किया.

ओली सरकार का पतन और जेन-जी का गुस्सा

कहानी की जड़ में जाते हैं. नेपाल में हलचल की असली वजह बनी सोशल मीडिया पर लगाया गया अस्थायी बैन. सरकार को शायद अंदाजा नहीं था कि यही फैसला उनके लिए काल साबित होगा. बैन के खिलाफ विरोध शुरू हुआ और धीरे-धीरे ये आंदोलन भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और राजनीतिक घमंड के खिलाफ एक बड़ी क्रांति में बदल गया. युवाओं ने सरकारी दफ्तरों पर हमले किए, काठमांडू की सड़कों पर सेना उतारनी पड़ी. आखिरकार प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को पद से हटना पड़ा.

पढ़ें: नेपाल के आगे नतमस्तक दुनिया, वो 5 चीजें जो चाहकर भी अमेरिका और चीन नहीं पा सकते

सुशिला कार्की की शपथ

राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शीतल निवास में सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री की शपथ दिलाई. सुशिला कार्की का नाम नेपाल की न्यायपालिका में पहले भी सुन चुके होंगे. 2016 में वो नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनी थीं. उस दौरान उन पर पक्षपाती फैसलों के आरोप लगे और संसद में उनके खिलाफ महाभियोग की कोशिश भी हुई थी. लेकिन अब वही कार्की नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं.

साथ में नेपाल की सियासत में सोमवार को बड़ा फेरबदल हुआ था. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने सुशीला कार्की के साथ शीतल निवास में तीन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई थी. जो नए मंत्री बने उनके बारे में अब जान लीजिए किसे क्या जिम्मेदारी मिली ओम प्रकाश आर्याल जिन्हें मानवाधिकार वकील और काठमांडू के मेयर के सलाहकार रह चुके हैं. अब बने हैं नेपाल के नए गृह मंत्री. साथ ही विधि, न्याय और संसदीय कार्य मंत्रालय भी इन्हीं के पास है.खनाल जो पूर्व वित्त सचिव रहे हैं. इस बार संभालेंगे वित्त मंत्रालय की कमान. देश की अर्थव्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी इनके कंधों पर होगी. कुलमान घिसिंग जो नेपाल बिजली प्राधिकरण के पूर्व सीईओ. वही शख्स जिन्होंने लोड-शेडिंग खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी. अब उन्हें ऊर्जा, जल संसाधन, सिंचाई, परिवहन और शहरी विकास मंत्रालय सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें: ओसामा की पत्नियों के साथ पाकिस्तान ने क्या किया? पूर्व राष्ट्रपति के सहयोगी ने खोले चौंकाने वाले राज

युवाओं को लेकर मोदी की तारीफ

मोदी ने अपनी पोस्ट में नेपाल के युवाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि राजनीतिक संकट के बाद जब युवा काठमांडू की सड़कों को साफ करने लगे, तो वो सिर्फ एक पहल नहीं थी, बल्कि नेपाल की नई सोच और पुनर्जागरण का सबूत था. मोदी के शब्दों में, “ये सकारात्मक काम, इसके पीछे की सकारात्मक सोच, केवल प्रेरणादायक नहीं है बल्कि नेपाल के पुनर्जागरण का सबूत है.”

नेपाल की सियासत के इस मोड़ में दर्द भी है और उम्मीद भी. एक तरफ हिंसा और अस्थिरता की छाया, दूसरी ओर युवाओं का उत्साह और सुशिला कार्की जैसी महिला नेता का उदय. नेपाल अब जिस रास्ते पर बढ़ रहा है, वो इतिहास लिखने वाला साबित हो सकता है.