Modi Putin Viral Video: जब मोदी-पुतिन ने पाक पीएम को किया इग्नोर, वीडियो आया सामने, देखते रह गए शरीफ

Modi Putin Viral Video: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की मेजबानी की लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी महफील लुट ली. SCO समीट से इतर दोनों वैश्विक नेताओं को एक साथ कई मौकों पर बातचीत करते देखा गया. दोनों एक-दुसरे का हाथ पकड़कर हंसते हुए भी दिखाई दिए. एक पल तो ऐसा भी आया, जब दोनों बात करते जा रहे थे, उसी समय पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ किनारे खड़े दोनों को देखते नजर आए. मोदी और पुतिन ने शाहबाज की ओर पलटकर देखा तक नहीं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By ArbindKumar Mishra | September 1, 2025 4:03 PM

Modi Putin Viral Video: चीन के तियानजिन में 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आपस में गर्मजोशी से बातचीत करते हुए हॉल से गुजरते नजर आ रहे हैं, जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कोने में हाथ बांधे खड़े होकर उन्हें बस देखते रह जाते हैं. दोनों नेता शरीफ के सामने से निकल जाते हैं, लेकिन कोई अभिवादन नहीं करते. पूरी तरह से दोनों ने उन्हें इग्नोर कर दिया. यह नजारा सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की ‘बेइज्जती’ या ‘अलग-थलग’ स्थिति के रूप में चर्चा का विषय बन गया है. यूजर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की बेइज्जती पर जमकर मजे ले रहे हैं.

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की बेइज्जती पर मजे ले रहे लोग

मोदी-पुतिन ने जिस तरह से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को इग्नोर किया, सोशल मीडिया पर लोगों को मजे लेने का मौका मिल गया. एक यूजर ने लिखा, “बस शहबाज शरीफ के हाथ में एक कटोरा और होता तो तस्वीर बिल्कुल परफेक्ट हो जाती.”

ये भी पढ़ें: SCO Summit 2025: दोस्ती हो तो ऐसी! गजब का दिखा याराना, दुनिया में मची खलबली

पुतिन ने मोदी को अपनी ‘लिमोजीन’ कार में दी लिफ्ट

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी ‘ऑरस लिमोजीन’ कार में लिफ्ट दी और दोनों नेता शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय वार्ता स्थल तक साथ पहुंचे. रूस के राष्ट्रीय रेडियो स्टेशन ‘वेस्तीएफएम’ की खबर के अनुसार, ‘‘पुतिन की ‘लिमोजीन’ से होटल पहुंचने के दौरान रास्ते में दोनों नेताओं के बीच बातचीत जारी रही. होटल में दोनों नेता अपनी अपनी टीम के सदस्यों के साथ एक दूसरे से मिलने वाले थे. हालांकि, होटल पहुंचने पर वे रूसी राष्ट्रपति की लिमोजीन से नहीं उतरे और 50 मिनट तक बातचीत करते रहे.’’ बाद में, ‘क्रेमलिन’ (रूस के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि दोनों नेताओं ने कार में लगभग एक घंटे तक आमने-सामने की बातचीत की.

ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War : क्या रुक जाएगा रूस–यूक्रेन युद्ध? जेलेंस्की की बात मोदी ने रख दी पुतिन के सामने