वाह रे भारत की मुस्लिम बेटियां! हिंदुस्तान जिंदाबाद… तिरंगा बचाने लंदन में पाकिस्तानियों से भिड़ीं, VIDEO वायरल
Indian Muslim Girls Clash: ब्रिटेन की राजधानी लंदन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच टकराव. पाकिस्तानियों ने भारतीय मुस्लिम लड़कियों को परेशान किया, तिरंगा झंडा छीनने की कोशिश की और विवादित नारे लगाए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
Indian Muslim Girls Clash: ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के लोगों के बीच टकराव देखने को मिला है. स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने लंदन की सड़कों पर उतरे भारतीयों के साथ कुछ पाकिस्तानियों ने अभद्रता की. इस दौरान पाकिस्तानी युवकों ने भारतीय लड़कियों और उनके दोस्तों को परेशान करने की कोशिश की. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानियों ने भारतीयों से तिरंगा झंडा छीनने का प्रयास किया. हालांकि, भारतीय मुस्लिम लड़कियों ने इसका कड़ा मुकाबला किया और पाकिस्तानियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. भारतीयों ने इस दौरान “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के नारे भी लगाए.
Indian Muslim Girls Clash With Pakistanis: वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया और तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि हिजाब पहने कुछ युवा मुस्लिम महिलाएं भारतीय तिरंगा लिए स्वतंत्रता दिवस मना रही हैं. पास में कुछ पाकिस्तानी पुरुष अपने झंडे लहरा रहे हैं. नारेबाजी और झगड़ा धीरे-धीरे बढ़ता दिखाई दे रहा है.
झड़प और विवादित नारे
वीडियो में भारतीय समूह कुछ दूरी बनाता है, लेकिन पाकिस्तानी समूह उनके पास आता है और झंडा उनके चेहरे के पास लहराता है. दोनों ओर से नारे सुनाई दे रहे हैं. एक भारतीय पुरुष कहते हैं, “मुसलमान हूं मैं,” जिस पर पाकिस्तानी युवकों ने बदसलूकी से जवाब दिया. जिसे पाकिस्तानी समूह भी दोहराता है और गाली-गलौज के साथ मिडल फिंगर भी दिखाता है. बार-बार अपमानजनक इशारों और गाली-गलौज के कारण भारतीय समूह को इलाके छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. यह घटना 14 और 15 अगस्त की रात, इलफोर्ड लेन, ईस्ट लंदन में हुई. (Indian Muslim Girls Clash With Pakistanis London Tricolor)
⚡ UK: Pakistani goons harass Indian Muslim girls on the streets of London during India's Independence Day celebrations pic.twitter.com/QDDxArDinQ
— OSINT Updates (@OsintUpdates) August 18, 2025
भारत और पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के बीच एक दिन का अंतर होता है. पाकिस्तान 14 अगस्त को जबकि भारत 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाता है. इस घटना ने ब्रिटेन में भारतीय और पाकिस्तानी समुदाय के बीच तनाव की झलक पेश की.
ये भी पढ़ें: Most Dangerous Country 2025: महिलाओं के लिए खतरनाक देशों की लिस्ट, भारत या पाकिस्तान कहां की औरतें ज्यादा खौफ में
