अमेरिका में एक और भारतीय की हत्या, हाल-चाल पूछने गए थे राकेश, आरोपी ने मार दी गोली
Indian American: अमेरिका में शुक्रवार को एक 51 साल के भारतीय मूल के मोटल संचालक राकेश एहागबन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. राकेश को स्टैनली यूजीन वेस्ट नामक व्यक्ति ने गोली मार दी, जब वे उसका हालचाल पूछने गए थे.
Indian American: संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में भारतीय और भारतीय मूल के लोगों के खिलाफ हिंसक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला पिट्सबर्ग का है, जहाँ शुक्रवार को एक 51 साल के भारतीय मूल के मोटल संचालक राकेश एहागबन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पिट्सबर्ग अमेरिका के पेंसिलवेनिया प्रांत का एक शहर है. पुलिस के अनुसार यह घटना 3 अक्टूबर 2025 की है. स्टैनली यूजीन वेस्ट नामक व्यक्ति ने उस समय गोली मारी जब राकेश एक विवाद की स्थिति देखने के लिए बाहर आए थे.
पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय वेस्ट रॉबिनसन स्थित मोटल के एक कमरे में ठहरा हुआ था. उसका एक घर पिट्सबर्ग के नॉर्थ साइड इलाके के पेज स्ट्रीट पर भी है. पुलिस ने बताया कि महिला मोटल पार्किंग से अपनी काली सेडान कार लेकर निकलने की कोशिश कर रही थी, तभी वेस्ट ने कार के ड्राइवर साइड दरवाजे पर पहुंचकर गोली चला दी, जिससे ड्राइवर साइड की खिड़की टूट गई. इसी गोलीबारी की आवाज सुनकर राकेश बाहर आए. जब राकेश मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूछा “क्या तुम ठीक हो, दोस्त?” तो वेस्ट ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले पर एक्शन लेते हुए यूजीन वेस्ट को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मुठभेड़ में उसे भी गोली लगी है और वह अस्पताल में भर्ती है. आपराधिक शिकायत के अनुसार, गोलीबारी के बाद वेस्ट पास खड़ी एक यू-हॉल मूविंग वैन तक गया और आराम से उसमें बैठकर वहां से चला गया. पुलिस ने अभी तक हमले की वजह का पता नहीं लगाया है और वे घटना से पहले और बाद में वेस्ट की गतिविधियों का पता लगाने में जुटे हैं. वहीं पुलिस ने बताया है कि राकेश के मृत शरीर के पास फुटपाथ पर एक 9एमएम ब्लेजर लूगर पिस्टल पाई गई है.
लौटते समय पुलिस जासूस को भी मारी गोली
वेस्ट ने इसके बाद एक पुलिस जासूस अधिकारी को भी गोली मार दी, जिसने उसे मोटल से भागने के बाद पिट्सबर्ग के ईस्ट हिल्स इलाके में ट्रैक किया था. घायल महिला और पुलिसकर्मी दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तारी दस्तावेजों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे रॉबिनसन पुलिस को डिक केर्निक टायर एंड ऑटो सर्विस सेंटर में बुलाया गया, जहां वेस्ट की महिला साथी गाड़ी चलाकर पहुंची थी. उसके गर्दन में गोली लगी थी, जबकि उसके साथ एक बच्चा भी था, जो पिछली सीट पर बैठा था, हालांकि वह सुरक्षित है.
पिछले महीने गला काटकर हुई थी एक हत्या
गौरतलब है कि कुछ हफ्ते पहले ही अमेरिका के डलास में एक और भारतीय मूल के व्यक्ति, चंद्रमौलि नागामलैया की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. आरोपी ने उनका सिर धड़ से अलग कर दिया और फिर सिर पर पैर मारते हुए उसे कूड़ेदान में फेंक दिया. यह दिल दहला देने वाली वारदात उनकी पत्नी और बच्चे के सामने हुई थी.
ये भी पढ़ें:-
पाकिस्तान को रूस का RD-93 इंजन मिला तो भारत को होगा दोहरा लाभ, रशियन विशेषज्ञों का बड़ा दावा
इक्वाडोर के 10 प्रांतों में लगा आपातकाल, राष्ट्रपति के पक्ष और विपक्ष में हो रहे प्रदर्शन
फरवरी में समाप्त हो रही इस संधि पर पुतिन का ऑफर, ट्रंप ने कहा सुनने में अच्छा लग रहा
