अमेरिका-फ्रांस-रूस नहीं, इस देश के लोग भारत पर लुटाते हैं सबसे ज्यादा प्यार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

India International Image 2025: प्यू रिसर्च सेंटर के 24 देशों के सर्वे के अनुसार भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि कई देशों में सकारात्मक है. जानें किस देश में लोग भारत को पसंद करते हैं और कहां नकारात्मक रुझान हैं.

By Govind Jee | August 18, 2025 1:05 PM

India International Image 2025: Pew Research Centre के 24 देशों के सर्वे के अनुसार भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि कई देशों में सकारात्मक है. जानें किस देश में लोग भारत को पसंद करते हैं और कहां नकारात्मक रुझान हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर पहले से लागू 25 प्रतिशत बेस टैरिफ के साथ अब रूस से तेल खरीदने के कारण 25 प्रतिशत अतिरिक्त पेनल्टी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. यह अतिरिक्त टैरिफ 27 अगस्त से लागू होने वाला है. हालांकि, अलास्का में हाल ही में हुई बैठक में ट्रंप ने कहा था कि भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर पुनर्विचार किया जाएगा. अब यह देखना अहम होगा कि अमेरिका का अगला कदम क्या होता है. ट्रंप ने बैठक के दौरान कहा था कि रूस ने भारत के रूप में अपना एक बड़ा ग्राहक खो दिया है. उनके अनुसार, भारत रूस से करीब 40 प्रतिशत तेल का कारोबार कर रहा था. इसी मुद्दे पर ट्रंप ने चीन को लेकर भी सेकेंडरी टैरिफ की चेतावनी दी थी. (India International Image 2025 Pew Research Survey in Hindi)

इसी बीच सवाल यह उठता है कि भारत के प्रति दुनिया के जैसे अमेरिका, रूस, या चीन लोगों की सोच क्या है. इसके जवाब के लिए Pew Research Centre ने 24 देशों में सर्वे किया. सर्वे में यह पता चला कि भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि कई जगहों पर सकारात्मक बनी हुई है, जबकि कुछ देशों में मिश्रित या नकारात्मक रुझान भी हैं.

विशेष ध्यान देने योग्य: यह सर्वेक्षण अप्रैल में कश्मीर में पर्यटकों पर हुए हमले और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारतीय आयात पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा से पहले पूरा किया गया था, जिनका भविष्य में दृष्टिकोण पर प्रभाव पड़ सकता है.

India International Image 2025 in Hindi: देशों के अनुसार भारत के प्रति रुझान

सर्वे के अनुसार, 24 देशों के लोगों में 47 प्रतिशत ने भारत के बारे में सकारात्मक राय दी, जबकि 38 प्रतिशत ने नकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया. 13 प्रतिशत लोगों ने कोई राय नहीं दी. सर्वे अप्रैल 2025 में कश्मीर में पर्यटकों पर हुए हमले और अमेरिका द्वारा भारतीय आयात पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने से पहले किया गया था.

केन्या, ब्रिटेन और इजराइल में भारत के प्रति नजरिया सबसे सकारात्मक पाया गया, जहां अधिकांश लोगों ने सकारात्मक राय व्यक्त की. जर्मनी, जापान, इंडोनेशिया और नाइजीरिया में भी अधिकतर लोगों ने भारत को पसंद किया. वहीं, तुर्की और ऑस्ट्रेलिया में नकारात्मक नजरिया अधिक देखा गया. अर्जेंटीना और ब्राजील में भी नकारात्मक रुझान मौजूद था, जबकि अमेरिका और दक्षिण कोरिया में लोग भारत को लेकर आधे-आधे बंटे हुए नजर आए.

पढ़ें: अमेरिका दोस्त भी, दुश्मन भी! प्यू रिपोर्ट में भारत-रूस-चीन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

Which Country Loves India Most 2025 in Hindi: लिंग और आयु के अनुसार अंतर

सर्वे में यह भी पता चला कि कई देशों में पुरुषों ने महिलाओं की तुलना में भारत के प्रति अधिक सकारात्मक दृष्टिकोण रखा. यह अंतर जापान, नीदरलैंड्स, जर्मनी, अर्जेंटीना और फ्रांस में सबसे ज्यादा था. वहीं, फ्रांस, पोलैंड, हंगरी, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में महिलाएं अक्सर अपने दृष्टिकोण को लेकर अनिश्चित रही.

आयु के हिसाब से भी नजरिया अलग रहा. ब्राजील, नीदरलैंड्स, जापान और ब्रिटेन में युवा अधिक सकारात्मक रहे. उदाहरण के लिए, ब्रिटेन में 35 वर्ष से कम उम्र के लोग 50 वर्ष से अधिक उम्र वालों की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा भारत के प्रति सकारात्मक रहे.

ये भी पढ़ें: Most Dangerous Country 2025: महिलाओं के लिए खतरनाक देशों की लिस्ट, भारत या पाकिस्तान कहां की औरतें ज्यादा खौफ में

राजनीतिक विचारधारा का असर

राजनीतिक विचारधारा भी भारत के प्रति नजरिये को प्रभावित करती है. ऑस्ट्रेलिया, नाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीका में दक्षिणपंथी लोग भारत को अधिक पसंद करते हैं, जबकि अमेरिका और मैक्सिको में लेफ्ट-आइडियोलॉजिकल लोग अधिक सकारात्मक नजर आए.

विशेष क्षेत्र और बदलाव

  • दक्षिण अफ्रीका: भारत के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. 46 प्रतिशत लोग अब भारत को पसंद करते हैं. यह भारत-दक्षिण अफ्रीका कूटनीतिक संबंध और व्यापारिक सहयोग की वजह से माना जा रहा है.
  • यूरोप: फ्रांस और जर्मनी में भारत के प्रति नजरिया दोगुना बेहतर हुआ. इटली में मामूली सुधार देखा गया.
  • एशिया-प्रशांत: ऑस्ट्रेलिया में नजरिया स्थिर रहा, इंडोनेशिया में सकारात्मक राय 51 प्रतिशत से बढ़कर 57 प्रतिशत हुई, जबकि दक्षिण कोरिया में 58 प्रतिशत से घटकर 42 प्रतिशत रही.
  • जापान: सकारात्मक दृष्टिकोण 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हुआ.
  • इजराइल: 2023 की तुलना में 11 प्रतिशत अंक की गिरावट आई, फिर भी अधिकांश लोग भारत के प्रति सकारात्मक हैं.

इस सर्वे से यह साफ हो जाता है कि भारत के प्रति दृष्टिकोण देश, लिंग, उम्र और राजनीतिक विचारधारा के अनुसार अलग-अलग है, लेकिन कुल मिलाकर भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि मजबूत बनी हुई है.