भारत का राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ तो पाकिस्तान का नेशनल एंथम क्या है और किसने लिखा? जानें 2 मिनट में
Independence Day 2025: जानिए 15 अगस्त 2025 को भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस कैसे मनाया जाएगा. पढ़ें भारत का राष्ट्रगान 'जन-गण-मन', प्रधानमंत्री का लाल किले से तिरंगा फहराने का कार्यक्रम और पड़ोसी पाकिस्तान का राष्ट्रगान क्या है? इसके लेखक और संगीतकार के बारे में पूरी जानकारी जानें.
Independence Day 2025: भारत हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाता है. यह दिन भारतीय इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि 15 अगस्त 1947 को भारत ने ब्रिटिश शासन से आज़ादी हासिल की थी. इसी दिन को देश का पहला स्वतंत्रता दिवस माना जाता है. साल 2025 में यह 79वां स्वतंत्रता दिवस है. देशभर में इस अवसर पर झंडोतोलन समारोह, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. प्रधानमंत्री हर साल लाल किले से तिरंगा फहराते हैं और देश को संबोधित करते हैं. इसके साथ ही सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, जिससे देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना युवा पीढ़ी में जागृत होती है.
Independence Day 2025 in Hindi: भारत का राष्ट्रगान, ‘जन-गण-मन’
भारत का राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ है, जिसे महान कवि रवींद्रनाथ टैगोर ने लिखा था. इसे 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा द्वारा हिंदी संस्करण में आधिकारिक रूप से अपनाया गया. यह राष्ट्रगान लगभग 52 सेकंड में गाया जाता है और देशभक्ति का प्रतीक माना जाता है. राष्ट्रगान न केवल राष्ट्रीय पहचान को दर्शाता है, बल्कि यह सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का भी हिस्सा है.
पढ़ें: Photos: पाकिस्तान की 5 सबसे खूबसूरत महिला नेता, इतनी ग्लैमरस कि Bollywood की एक्ट्रेस भी करें जलन!
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का राष्ट्रगान
भारत के पड़ोसी पाकिस्तान का राष्ट्रगान ‘कौमी तराना’ है. इसके बोल हफीज जालंधरी ने लिखे थे, जबकि इसका संगीत अहमद गुलाम अली छागला ने रचा. हफीज जालंधरी पाकिस्तान के प्रसिद्ध कवि और गीतकार थे. उनका जन्म 14 जनवरी 1900 को जालंधर (तत्कालीन ब्रिटिश भारत) में हुआ और उनका निधन 21 दिसंबर 1982 को लाहौर, पाकिस्तान में हुआ. ‘कोमी तराना’ पाकिस्तान की राष्ट्रीय एकता और गौरव का प्रतीक है और इसे सरकारी समारोहों तथा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाता है.
ये भी पढ़ें: अजब का देश है पाकिस्तान! एक तरफ गीदड़भभकी, दूसरी तरफ गधों का रेस, भरता है चीन का पेट
राष्ट्रीय प्रतीकों का महत्व
राष्ट्रगान, झंडा और राष्ट्रीय प्रतीक किसी भी देश की पहचान, संस्कृति और गौरव को उजागर करते हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि राष्ट्रीय गीत और झंडोतोलन समारोह युवा पीढ़ी में देशभक्ति और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रगान दोनों ही अपने-अपने देश की इतिहास, संस्कृति और राष्ट्रीय भावना को प्रतिबिंबित करते हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इन्हें सुनना और गाना लोगों में गर्व और उत्साह का अनुभव कराता है.
