नेपाल के बाद मेक्सिको में Gen-Z का बवाल! मेयर की हत्या पर फूटा जनगुस्सा, हजारों युवा सड़कों पर, देखें वीडियो
Gen-Z Protests In Mexico: नेपाल के बाद अब मेक्सिको में Gen-Z का बड़ा आंदोलन भड़क उठा है. मेयर कार्लोस मान्जो की हत्या के बाद हजारों युवा अपराध, भ्रष्टाचार और कार्टेल हिंसा के खिलाफ सड़कों पर उतर आए. पुलिस-प्रदर्शनकारियों की झड़प में 120 घायल और 20 गिरफ्तार हुए.
Gen-Z Protests In Mexico: नेपाल में Gen-Z ने जिस तरह सोशल मीडिया बैन के खिलाफ सड़कों पर उतरकर सरकार की छुट्टी करा दी थी, अब वैसी ही आग अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको में भड़क चुकी है. हजारों युवा शनिवार को सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध किया. युवाओं का कहना है कि देश में अपराध, भ्रष्टाचार और हिंसा लगातार बढ़ रही है और सरकार कुछ नहीं कर पा रही. यह पूरा आंदोलन उस वक्त और तेज हो गया जब मिचोआकान के मेयर कार्लोस मान्जो, जो ड्रग तस्करों के खिलाफ खुलकर बोलते थे, की हत्या कर दी गई. उनकी हत्या ने पूरे देश के युवाओं में गुस्सा भर दिया और यह एक बड़ा मोड़ बन गया. इसके बाद Gen-Z ने पूरे देश में सरकार के खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दिया.
Gen-Z Protests In Mexico: विपक्ष भी युवा आंदोलन के साथ खड़ा
Gen-Z के नेतृत्व वाले इस आंदोलन को विपक्षी दलों और उनके समर्थकों का भी साथ मिला. इससे विरोध की ताकत और बढ़ गई. ज्यादातर जगह प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे, लेकिन कई जगह युवाओं और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर, पटाखे और डंडे फेंके और कई जगह पुलिस की ढाल भी छीन ली. इसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज किया.
The Mexican anti-cartel Gen Z rebellion has reached Claudia Sheinbaum’s presidential palace in Mexico City.
— Visegrád 24 (@visegrad24) November 15, 2025
The crowd has torn down the wall she built a few days ago and is now trying to get past the riot police who have taken cover in an ancient Roman testudo (turtle) formation pic.twitter.com/3AWvsmb4Zc
मेक्सिको सिटी के सुरक्षा सचिव पाब्लो वाज्केज ने बताया कि झड़पों में 120 लोग घायल हुए जिनमें 100 पुलिसकर्मी शामिल हैं. पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस कई युवाओं को घसीटकर पकड़ रही है, जिसके बाद सरकार पर बल प्रयोग और मनमानी के आरोप भी लगने लगे हैं.
Gen-Z आखिर क्यों नाराज है?
Gen-Z यानी 1990 के आखिर और 2010 के शुरू के दशक में जन्मे युवा. यह पीढ़ी दुनिया भर में असमानता, भ्रष्टाचार और कमजोर होती लोकतंत्र की आवाज सबसे ज्यादा उठाती है. नेपाल में इसी साल Gen-Z के बड़े आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा तक देना पड़ा था. मेक्सिको में Gen-Z का कहना है कि देश में अपराध, भ्रष्टाचार और कार्टेल की ताकत लगातार बढ़ रही है. कई युवाओं का आरोप है कि सरकार देश को “नार्को-स्टेट” बनने से रोक नहीं पा रही जहां हत्या, अपहरण और गुमशुदगी आम हो चुकी हैं और अपराधियों को कोई डर नहीं है.
सोशल मीडिया बना आंदोलन का ‘फ्यूल’
इस विरोध को सबसे ज्यादा गति सोशल मीडिया ने दी है. पूर्व राष्ट्रपति विसेंटे फॉक्स और अरबपति रिकार्डो सालिनास प्लिएगो ने भी ऑनलाइन समर्थन दिया, जिससे प्रदर्शन और तेज हो गया. युवा नेशनल पैलेस की बैरिकेड्स तोड़कर राष्ट्रपति क्लाउडिया शाइनबाम के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. कई युवाओं ने एनीमे ‘One Piece’ वाली पायरेट झंडा भी लहराया, जो Gen-Z आंदोलन का एक तरह से प्रतीक बन चुका है. एक 29 वर्षीय प्रदर्शनकारी आंद्रेस मासा ने गुस्सा एक लाइन में बता दिया कि हमें सुरक्षा चाहिए… देश मर रहा है. अब यह आंदोलन सिर्फ मेक्सिको सिटी तक नहीं रहा. कई और शहरों में भी युवा सरकार पर कार्टेल हिंसा रोकने में नाकामी का आरोप लगा रहे हैं. हर जगह एक ही नाराजगी कि अपराध बढ़ रहा है, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और सरकार चुप बैठी है.
ये भी पढ़ें:
सिख महिला का पाकिस्तान इश्क, प्रकाश पर्व से गायब होकर अपनाया इस्लाम, भारत की एजेंसियों में हड़कंप!
