ओली पर Gen Z का गुस्सा, प्रधानमंत्री पद छोड़ते ही गए थे सेना की सुरक्षा में, जानें अब रह रहे हैं कहां

Former PM Nepal KP Oli Left Army Provided Security: नेपाल की राजनीति में हाई-ड्रामा! Gen Z प्रदर्शन के बाद के पी शर्मा ओली सेना सुरक्षा छोड़कर निजी ठिकाने पर शिफ्ट, पूर्व पीएम और नेताओं की सुरक्षा की खबरें, संविधान दिवस की तैयारियां.

By Govind Jee | September 19, 2025 10:10 AM

Former PM Nepal KP Oli Left Army Provided Security: नेपाल की राजनीति इन दिनों किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं लग रही. हाल ही में पद से हटे प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के चारों ओर उथल-पुथल मची हुई है. Gen Z के प्रदर्शन ने उनके घर और ऑफिस तक को आग के हवाले कर दिया, और उन्हें सीधे सेना की सुरक्षा में शिफ्ट होना पड़ा. अब 9 दिन बाद, ओली ने सेना सुरक्षा छोड़कर निजी जगह शिफ्ट किया है. 

9 सितंबर को जब Gen Z के प्रदर्शन हिंसक हो गए, ओली तुरंत काठमांडू के उत्तर में शिवपुरी जंगल के पास सेना के बंकर में चले गए. यहां उन्होंने नौ दिन तक नेपाल सेना की सुरक्षा में समय बिताया. अब मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओली भक्तपुर जिले के गुंडु इलाके में एक निजी घर में रह रहे हैं. हालांकि, सरकार या सेना ने अभी तक उनके ठिकाने की पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है.

Former PM Nepal KP Oli Left Army Provided Security: Gen Z प्रदर्शनकारियों ने किया हमला

Gen Z प्रदर्शनकारियों ने 9 सितंबर को ओली के घर बालकोट, भक्तपुर में आग लगा दी. उसी दिन प्रधानमंत्री कार्यालय भी प्रदर्शनकारियों के हाथों आंशिक रूप से जलाया गया. ओली को सुरक्षित निकालने के लिए नेपाल सेना ने हेलीकॉप्टर भेजा, और उन्होंने सुरक्षित निकलने में कामयाबी हासिल की. सिर्फ ओली ही नहीं, बल्कि कई पूर्व पीएम भी इस दौरान सेना सुरक्षा में रहे. इनमें शामिल हैं, पुष्पकमल दाहाल (प्रचंड), शेर बहादुर देउबा, झलनाथ खनाल और माधव कुमार नेपाल. 

हालांकि अब इन सभी नेताओं ने सेना सुरक्षा छोड़ दी है. केवल देउबा और उनकी पत्नी, पूर्व विदेश मंत्री अरजु राणा देउबा अब भी सुरक्षा में हैं. सुरक्षा में रह रहे नेताओं में शेर बहादुर और अरजु घायल भी हुए थे. दोनों अब अस्पताल में इलाजरत हैं, और उनके पास अभी भी सेना सुरक्षा मौजूद है.

पढ़ें: 4000000 फोन सरकार की निगरानी में, एमनेस्टी रिपोर्ट ने खोला जासूसी का राज; चीनी टेक्नोलॉजी का आरोप

संविधान दिवस और पार्टी का कार्यक्रम

ओली की पार्टी CPN-UML 19 सितंबर को ललितपुर के च्यासल में संविधान दिवस के मौके पर अपना कार्यक्रम आयोजित कर रही है. हालांकि यह तय नहीं है कि ओली खुद इस कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं. नेपाल में अशोज 3 को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. नेपाल ने 20 सितंबर 2015 को अपना संविधान लागू किया था. इस मौके पर नेपाल सरकार भी राजधानी में भव्य कार्यक्रम कर रही है. 

राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, प्रधानमंत्री सुशीला कार्की, सेना प्रमुख और कई मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दिन को लेकर सार्वजनिक छुट्टी भी घोषित की गई है. Gen Z के गुस्से और प्रदर्शन के बाद, ओली अब सेना सुरक्षा छोड़कर निजी सुरक्षा में शिफ्ट हो गए हैं. नेपाल की राजनीति में तनाव अभी भी जारी है, और संविधान दिवस पर क्या होगा, यह अब भी अनिश्चित है.

ये भी पढ़ें: नेपाल के आगे नतमस्तक दुनिया, वो 5 चीजें जो चाहकर भी अमेरिका और चीन नहीं पा सकते