Epstein Files का सबसे बड़ा खुलासा, DOJ ने किया जारी, बिल क्लिंटन, माइकल जैक्सन जैसे बड़े नाम शामिल, लेकिन इस पर खड़े हुए सवाल

Epstein Files new Release by DOJ: अमेरिकी न्याय विभाग ने जेफ्री एप्स्टीन के सेक्स ट्रैफिकिंग मामले से जुड़े दस्तावेजों का एक बड़ा हिस्सा जारी किया है. खुलासों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, माइकल जैक्सन समेत कई बड़े लोगों की तस्वीरें सामने आई हैं. हालांकि कुछ तस्वीरें रेडैक्ट (काले किए गए) हैं.

By Anant Narayan Shukla | December 20, 2025 7:24 AM

Epstein Files new Release by DOJ: अमेरिकी न्याय विभाग (US Justice Department) ने जेफ्री एप्स्टीन के सेक्स ट्रैफिकिंग मामले से जुड़े दस्तावेजों का एक बड़ा हिस्सा जारी किया है. इनमें ऐसी तस्वीरें और कॉल रिकॉर्ड शामिल हैं, जिनमें बिल क्लिंटन, घिस्लेन मैक्सवेल और माइकल जैक्सन को एप्स्टीन के साथ देखा जा सकता है. एप्स्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट के तहत सार्वजनिक किए गए ये दस्तावेज पीड़ितों की पहचान और जारी जांच को सुरक्षित रखने के लिए बड़े पैमाने पर रेडैक्ट (काले किए गए) हैं. इनमें से कुछ सामग्री पहले भी सार्वजनिक हो चुकी थी, लेकिन कई दस्तावेज ऐसे हैं जो बहुत संभव है कि इससे पहले कभी सामने नहीं आए हों. जारी की गई सामग्री में कई पन्ने और बड़े डेटा सेट शामिल हैं.

कुछ अहम खुलासों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को घिस्लेन मैक्सवेल और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ हॉट टब में आराम करते हुए दिखाया गया है. वहीं माइकल जैक्सन की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें वह एप्स्टीन और क्लिंटन के साथ पोज देते नजर आते हैं. जारी दस्तावेजों में मिक जैगर, वुडी एलन और नोम चॉम्स्की जैसे अन्य प्रमुख नामों का भी उल्लेख है.

टॉड ब्लांश ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि विभाग के पास मौजूद “कई लाख” दस्तावेज आज जारी किए जाएंगे और आने वाले हफ्तों में और सामग्री सामने लाई जाएगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर में कांग्रेस द्वारा पारित उस कानून पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत 19 दिसंबर तक एप्स्टीन फाइल्स से जुड़ी सभी गैर-छूट वाली जानकारी सार्वजनिक करना अनिवार्य है. इससे पहले सीनेट के नेता चक शूमर ने डिप्टी अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लांश की आलोचना करते हुए एक बयान जारी किया था. ब्लांश ने कहा था कि विभाग कुछ फाइलें बाद की तारीख में जारी करेगा, जबकि आज की समयसीमा तय थी.

एप्स्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट के तहत न्याय विभाग को दिवंगत दोषी यौन अपराधी जेफ्री एप्स्टीन से जुड़े दस्तावेज आज तक जारी करने थे. स्थानीय समयानुसार शाम करीब 4 बजे और भारतीय समयानुसार शनिवार की सुबह 2.30 बजे न्याय विभाग ने कुछ फाइलें सार्वजनिक कीं. इस विशाल संग्रह में हजारों ऐसे दस्तावेज शामिल हैं जो कथित तौर पर पहले कभी जारी नहीं हुए थे, साथ ही हजारों फाइलें ऐसी भी हैं जो पहले से ही अलग-अलग कोर्ट मामलों और सार्वजनिक रिकॉर्ड अनुरोधों के जरिए सामने आ चुकी थीं. CNN के मुताबिक, इनमें DOJ के खुलासे, अदालतों के रिकॉर्ड, सार्वजनिक रिकॉर्ड अनुरोध और कांग्रेस द्वारा जारी सामग्री शामिल है.

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की एप्स्टीन और उसकी सहयोगी घिस्लेन मैक्सवेल के साथ कई पहले अप्रकाशित तस्वीरें भी जारी की गई हैं. न्याय विभाग द्वारा की गई रेडैक्शन बेहद व्यापक है और इसके कारण केवल कानूनी बाध्यताओं तक सीमित नहीं हैं. कुछ मामलों में पूरे-के-पूरे पन्ने ही काले कर दिए गए हैं. DOJ के अनुसार, कानून का पालन करने के लिए कई रेडैक्शन आवश्यक थे. डिप्टी अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लांश ने कहा कि ऐसी किसी भी सामग्री को रेडैक्ट किया गया है जिसमें पीड़ितों की व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी, बाल यौन शोषण से संबंधित सामग्री, वर्गीकृत राष्ट्रीय रक्षा या विदेश नीति की जानकारी, या ऐसी कोई जानकारी शामिल हो जो किसी सक्रिय जांच को प्रभावित कर सकती हो.

एप्स्टीन फाइल्स के तहत जारी हजारों दस्तावेजों में पॉप आइकन माइकल जैक्सन की एक तस्वीर भी शामिल है, जिसमें वह जेफ्री एप्स्टीन के पास खड़े नजर आते हैं. दोनों एक ऐसी पेंटिंग के सामने खड़े दिखते हैं, जिसमें संभवतः एक नग्न महिला बनी हुई है. यह स्पष्ट नहीं है कि यह तस्वीर कब और कहां ली गई थी. एक अन्य तस्वीर में राष्ट्रपति बिल क्लिंटन माइकल जैक्सन के साथ नजर आते हैं, जिसमें क्लिंटन का हाथ जैक्सन के कंधे पर है. उनके दाहिनी ओर एक महिला (जिसकी पहचान रेडैक्ट की गई है) और सुप्रीम्स की गायिका डायना रॉस दिखाई देती हैं. हालांकि इस तस्वीर में एप्स्टीन मौजूद नहीं है.

इन फोटोज को सोशल मीडिया पर भी लोगों ने शेयर करना शुरू कर दिया है. इस पोस्ट में आप सभी फोटोज को वीडियो अंदाज में देख सकते हैं.

जेफ्री एप्स्टीन, एक अमीर फाइनेंसर और दोषी यौन अपराधी, 2019 में संघीय सेक्स ट्रैफिकिंग आरोपों के तहत मुकदमे का इंतजार करते हुए अपनी जेल की कोठरी में मृत पाया गया था. उसकी मौत को फांसी लगाकर आत्महत्या बताया गया, लेकिन उसकी मौत की परिस्थितियों को लेकर आज भी कई सवाल और साजिश सिद्धांत बने हुए हैं. वहीं मैक्सवेल पर नाबालिग लड़कियों को एप्स्टीन के लिए भर्ती करने का आरोप था ताकि वह उनका यौन शोषण कर सके. उन्हें 2021 के अंत में दोषी ठहराया गया था और वह इस समय 20 साल की जेल की सजा काट रही हैं.

दोषी यौन अपराधी और अमीर फाइनेंसर जेफ्री एप्स्टीन अपनी दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों से करीबी संबंधों के लिए जाना जाता था, जिनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं. ट्रंप लंबे समय से इन फाइलों को सील रखे जाने की कोशिश करते रहे थे. हालांकि उनकी तस्वीरें पहले भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि उनके और एपस्टीन के संबंध 2004 में ही समाप्त हो गए थे.

न्याय विभाग द्वारा जारी किए गए हजारों रिकॉर्ड्स में तस्वीरें, कॉल लॉग्स, ग्रैंड जूरी की गवाही और इंटरव्यू ट्रांसक्रिप्ट शामिल हैं. इनमें से कई दस्तावेज़ रेडैक्ट किए गए हैं और कुछ पहले से ही सार्वजनिक डोमेन में मौजूद थे. न्याय विभाग ने कांग्रेस को बताया है कि एप्स्टीन फाइलों की यह रिलीज़ पूरी नहीं है और साल के अंत तक और दस्तावेज सार्वजनिक किए जाने की उम्मीद है.

इन फाइलों में न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपॉलिटन करेक्शनल सेंटर के भीतर के वीडियो क्लिप्स भी शामिल हैं, जो उस दिन के हैं जब एप्स्टीन अपनी जेल की कोठरी में मृत पाया गया था. ये वीडियो क्लिप्स पहले भी न्याय विभाग द्वारा जारी किए जा चुके थे और अधिकारियों का वर्षों से कहना है कि इनमें एप्स्टीन की कोठरी के आसपास उसके मृत पाए जाने से पहले किसी और के प्रवेश के कोई सबूत नहीं दिखते.

फाइलों में भारी दिलचस्पी के चलते न्याय विभाग को कुछ समय के लिए अपनी एप्स्टीन फाइल्स वेबसाइट तक पहुंच को नियंत्रित करना पड़ा. वेबसाइट शुक्रवार दोपहर लाइव हुई, जिसमें एक वेटिंग रूम जैसी क्यू (कतार) बनाई गई थी, ठीक उसी तरह जैसे लोग ऑनलाइन कॉन्सर्ट टिकट खरीदते समय देखते हैं. वेबसाइट पर आने वाले लोगों को यह संदेश दिखाया गया कि आप डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की वेब सामग्री के लिए कतार में हैं. जब आपकी बारी आएगी, तो आपके पास वेबसाइट में प्रवेश करने के लिए 10 मिनट होंगे. इसके बाद वेबपेज रिफ्रेश होकर एक लैंडिंग पेज पर पहुंचा, जहां अदालतों के रिकॉर्ड और अन्य खुलासों समेत दस्तावेजों की अलग-अलग श्रेणियां दिखाई गईं.

हालांकि, फाइलों के साथ जारी एक नोटिस में विभाग ने चेतावनी दी कि रिकॉर्ड्स को जल्दबाजी में ऑनलाइन डालने के कारण कुछ संवेदनशील जानकारियां छूट भी सकती हैं. भारी मात्रा में जानकारी होने की वजह से इस रिलीज में “अनजाने में ऐसी गैर-सार्वजनिक व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी या अन्य संवेदनशील सामग्री शामिल हो सकती है, जिसमें यौन प्रकृति के मामले भी हो सकते हैं. इसीलिए कुछ फोटोज को रेडैक्ट किया गया है. इन फाइलों को जारी करने का आदेश देने वाला कानून, एप्स्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट, न्याय विभाग को ऐसे रेडैक्शन करने की अनुमति देता है.

इससे पहले कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें लड़कियों के शरीर पर लोलिता की लाइनें लिखी हुई थीं. हालांकि इनमें किसी की पहचान सामने नहीं आ पाई थी. लेकिन सोशल मीडिया पर इससे बवाल मचा था.

एप्स्टीन फाइल्स रिलीज पर व्हाइट हाउस का बयान

व्हाइट हाउस ने कहा कि शुक्रवार दोपहर शुरू हुई जेफ्री एप्स्टीन फाइल्स की रिलीज यह दिखाती है कि मौजूदा प्रशासन इतिहास का सबसे पारदर्शी प्रशासन है. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने कहा कि हजारों पन्नों के दस्तावेज जारी करके, हाउस ओवरसाइट कमेटी के सबपोना अनुरोध के साथ सहयोग करके और राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा हाल ही में एप्स्टीन से जुड़े उनके डेमोक्रेट दोस्तों की आगे जांच की मांग करके, ट्रंप प्रशासन ने पीड़ितों के लिए वह किया है जो डेमोक्रेट कभी नहीं कर पाए.

ANI के इनपुट के साथ.

ये भी पढ़ें:-

पूरे बांग्लादेश को हिला दूंगा! हादी के हमलावर ने गर्लफ्रेंड को पहले ही बताया था प्लान, होटल में दिखाया वीडियो

अमेरिका में परमाणु वैज्ञानिक को घर में घुसकर मारी गोली, लोगों में पैदा हुआ शक, इन पर घुमा रहे सुई

Snowfall in Saudi Arabia: सऊदी अरब में गिरने लगी बर्फ, सफेद हुआ रेगिस्तान, पैगंबर की किस बात से जोड़ने लगे लोग?