Earthquake In Pakistan: 4.7 तीव्रता के भूकंप से कांपा पाकिस्तान, 10KM थी गहराई

Earthquake In Pakistan: पाकिस्तान में सोमवार को सुबह 11:12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 4.7 थी. लेकिन 10 किमी की उथली गहराई के कारण नुकसान की खबर है.

By ArbindKumar Mishra | October 20, 2025 8:50 PM

Earthquake In Pakistan: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, सोमवार को पाकिस्तान में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप 10 किमी की उथली गहराई पर आया. पाकिस्तान के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के बाद इलाके में दहशत फैल गई. झटके से कई घरों को नुकसान भी हुआ है.

गहरे भूकंप से ज्यादा खतरनाक होते हैं उथले भूकंप के झटके

उथले भूकंप, कभी-कभी गहरे भूकंपों से ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि उथले भूकंपों से आने वाली भूकंपीय तरंगों की सतह तक पहुंचने की दूरी कम होती है, जिसके परिणामस्वरूप जमीन ज्यादा हिलती है और इमारतों को ज्यादा नुकसान और हताहत होने की संभावना होती है.

भूकंपीय दृष्टि से खतरनाक माना जाता है पाकिस्तान

पाकिस्तान दुनिया के भूकंपीय दृष्टि से सक्रिय देशों में से एक है. पाक में भूकंप के झटके लगते रहते हैं. बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान जैसे प्रांत यूरेशियन प्लेट के दक्षिणी किनारे पर स्थित हैं, जबकि सिंध और पंजाब भारतीय प्लेट के उत्तर-पश्चिमी किनारे पर स्थित हैं, जिससे यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं.