Video : डोनाल्ड ट्रंप का दावा- मोदी ने दिया भरोसा, भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा

Video :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एएनआई के सवाल पर कहा, “ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा.” देखें ट्रंप का वीडियो.

By Amitabh Kumar | October 16, 2025 7:39 AM

Video : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें “आश्वासन” दिया है कि भारत रूसी तेल की खरीद बंद कर देगा. न्यूज एजेंसी एएनआई के एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, “…मैं इस बात से खुश नहीं था कि भारत तेल खरीद रहा है…और आज उन्होंने (मोदी ने) मुझे आश्वासन दिया कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे. यह एक बड़ी रोक है.” वीडियो में देखें ट्रंप ने क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने एएनआई के सवाल पर कहा, “हां, जरूर… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे दोस्त हैं, हमारे बीच अच्छे संबंध हैं. मैं इस बात से खुश नहीं था कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है. लेकिन मोदीजी ने आश्वासन दिया कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. यह एक बड़ी बात है. अब हमें चीन से भी यही करवाना होगा.”

ट्रंप के बयान को लेकर कोई जवाब नहीं आया है भारत का

ट्रंप ने दावा किया कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से आश्वासन दिया है कि उनका देश रूसी तेल खरीदना बंद कर देगा. बहरहाल, इस दावे की पुष्टि भारत सरकार ने नहीं की है. ट्रंप ने कहा, ‘‘कोई तेल नहीं होगा. वे तेल नहीं खरीद रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि यह बदलाव तुरंत नहीं होगा, बल्कि ‘‘थोड़े समय में’’ होगा. वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास के कार्यालय की ओर से ट्रंप के बयान को लेकर कोई जवाब नहीं आया है.

यह भी पढ़ें : भारत महान देश, मेरे अच्छे मित्र उसका नेतृत्व कर रहे हैं, शहबाज शरीफ के सामने ही ट्रंप ने की मोदी की तारीफ, देखें वीडियो

भारत पर अतिरिक्त 25% शुल्क

अमेरिका ने भारत पर दुनिया के सबसे ज्यादा टैरिफ में से 50% लगाया है. इसके साथ ही रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर अतिरिक्त 25% शुल्क भी लगाया गया है.