Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में आयी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर पहुंची 310

Indonesia Earthquake: भूकंप के बाद से ही प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में एक छह साल के बच्चे को मलबे से जीवित निकाला गया. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 310 हो गयी है. वहीं, 5.6 तीव्रता वाले भूकंप के कारण 2 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं.

By Pritish Sahay | November 25, 2022 8:05 PM

Indonesia Earthquake: 21 नवंबर को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के नॉर्थवेस्टर्न जावा आइलैंड में आये विनाशकारी भूकंप के बाद से ही मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. रिक्टर स्केल पर 5.6 तीव्रता के भूकंप से कई बिल्डिंग गिर गये जिसके नीचे आकर दर्जनों लोगों की मौत हो गई. अब जैसे जैसे मलबा हटाया जा रहा हैं मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. इंडोनेशिया की नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 310 हो गयी है.

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या: गौरतलब है कि भूकंप के बाद से ही प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में एक छह साल के बच्चे को मलबे से जीवित निकाला गया. इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में आये भूकंप के बाद मृतकों और लापता लोगों की तलाश के लिए बचावकर्मियों और स्वयंसेवियों को लगाया गया है. बता दें, अभी भी कई लोग लापता हैं.

तीन सौ से ज्यादा लोगों की मौत: बीते सोमवार को आये भूकंप के कारण इंडोनेशिया में 310 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 5.6 तीव्रता वाले भूकंप के कारण 2 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं. एजेंसी के मुताबिक तलाशी अभियान जारी है ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है. वहीं, भूकंप के केंद्र के पास स्थित अस्पताल घायलों से भरा हुआ है.  

नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी का कहना है कि भूकंप के कारण 58 हजार से ज्यादा लोगों को आश्रय स्थलों तक पहुंचाया गया है. 56 हजार से ज्यादा घर टूटे हैं. जिन लोगों को घर पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गये हैं उनके लिए कैंप लगाया गया है.
भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Shraddha Murder Case: क्या हरियाणा में मिले शव का श्रद्धा मर्डर से है संबंध! जानिए कहां तक पहुंची जांच

Next Article

Exit mobile version